sapne me kil thokna सपने में कील ठोकना
|सपने में कील ठोकना sapne me kil thokna

सपने में कील ठोकना sapne me kil thokna
सपने में कील ठोकना यदि आपके दिनचर्या में शामिल नहीं है और अचानक ही यह सपना देख लेते हैं तो कहीं ना कहीं यह सपना आपके लिए कुछ संकेत लेकर आया है ऐसा आपको समझ लेना चाहिए ।क्योंकि अचानक ही ऐसे सपने जब आते हैं जो हमारे दिनचर्या से अलग होते हैं तथा जिनसे हमारा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं होता ऐसे सपने हमारे निकट अथवा वर्तमान में घटने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं।
सपने में कील ठोकना sapne me kil thokna
सपनों के बारे में वर्णन तो हमारे प्राचीन और महत्वपूर्ण ग्रंथों में भी मिलता है। राजा दशरथ की मृत्यु से पहले भगवान राम को सपनों के माध्यम से संकेत मिल गए थे। रावण को भी मृत्यु से पहले संकेत मिलने लगे थे। यही कारण है कि हिंदू धर्म में लोग मानते हैं कि सपनों में आदमी के जीवन से संबंधित रहस्य छुपा हुआ होता है। यहां पर जब भी कोई व्यक्ति सपना देखता है तो उसके अर्थ के बारे में जानने का प्रयास जरूर करता है तथा तब तक चुप नहीं बैठता जब तक वह उसके बारे में जान नहीं लेता।
सपने में कील ठोकना sapne me kil thokna
तो सपने में कील ठोकना एक ऐसा सपना है जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे। आइए बिना किसी देरी के हम यह जान लेते हैं कि सपने में कील को ठोकना जातक पर क्या-क्या प्रभाव डालता है ?
सपने में कील ठोकना sapne me kil thokna
दोस्तों सपने में कील ठोकना कहीं ना कहीं एक प्रकार का नकारात्मक सपना होता है क्योंकि इस सपने को परिवार में बटवारा का संकेत माना गया है। अतः यदि आपने भी यह सपना देखा है तो समझ लीजिए कि आपके परिवार में बंटवारे का योग बन रहा है जो कहीं ना कहीं एक नकारात्मक सपना है।
सपने में कील ठोकना = परिवार में बंटवारे का संकेत