sapne me kata sear dekhna सपने में कटा सिर देखना
|सपने में कटा सिर देखना sapne me kata sear dekhna

सपने में कटा सिर देखना sapne me kata sear dekhna
व्यक्ति को सपने अलग-अलग प्रकार के आते हैं। यह सपने प्यारे भी हो सकते हैं आश्चर्यचकित कर देने वाले भी हो सकते हैं तथा डरावने भी हो सकते हैं। अगर आप कोई सपना देखते हैं तो उस सपने में आपसे जुड़ा खास अर्थ छुपा हुआ होता है। बस उन्हीं सपनो का कोई अर्थ नहीं होता जो रात्रि के 12:00 बजे से पहले देखे जाते हैं अथवा दिन के समय देखे जाते हैं। अन्यथा सभी सपनों का कुछ ना कुछ खास अर्थ जरूर होता है।
सपने में कटा सिर देखना sapne me kata sear dekhna
आदमी अगर चाहे तो अपने सपनों के आधार पर अपने निकट भविष्य के बारे में आसानी से अनुमान लगा सकता है। ऐसा स्वप्न शास्त्र में भी बताया गया है कि सपनों के द्वारा मिलने वाले संकेतों के आधार पर निकट भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। क्योंकि सपने जीवन के निकट समय में घटने वाली घटनाओं का संकेत देने के लिए ही नींद के समय आते हैं।
सपने में कटा सिर देखना sapne me kata sear dekhna
आज हम इस लेख में बताएंगे कि सपने में कटा सिर देखना कैसा होता है? दोस्तों सबसे पहले तो यह एक बड़ा ही डरावना तथा भयभीत कर देने वाला सपना है। ऐसे में जो भी व्यक्ति यह सपना देखेगा वह निश्चित ही चिंतित हो जाएगा और वह भय के मारे सोचने लगेगा कि कहीं कोई अनहोनी तो नहीं उसके साथ होने वाली है। तो आइए बिना किसी देरी के हम सभी जान लेते हैं कि सपने में कटा सिर देखना क्या फल प्रदान करता है?
सपने में कटा सिर देखना sapne me kata sear dekhna
दोस्तों सपने में कटा सिर देखना इतना खतरनाक फल नहीं देता जितना सपने में दिखता है। परंतु यह सपना एक खराब सपना माना गया है। क्योंकि यह सपना व्यक्ति को नकारात्मक फल देता है। दरअसल यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि व्यक्ति को निकट भविष्य में शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी। इस सपने को जब भी देखिए तो समझ लीजिए कि शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है।
सपने में कटा सिर देखना = शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी