sapne me kapde par khoon ke dag dekhna

सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना sapne me kapde par khoon ke dag dekhna
sapne me kapde par khoon ke dag dekhna
सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना sapne me kapde par khoon ke dag dekhna
मित्रों सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना एक ऐसा सपना है जिसे देख कर व्यक्ति भयभीत हुए बिना नहीं रह पाएगा। हो भी क्यों ना ? सपना ही ऐसा है खून के दाग वाला! वह भी कपड़े पर। वैसे ही जब कोई बुरा सपना देखता है तो डर जाता है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं होने वाला? तो आज के इस लेख में हम यही बताएंगे कि सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना कैसा होता है तथा इस सपने का व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है।
सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना sapne me kapde par khoon ke dag dekhna
 खैर सपने तो नींद में इतने अच्छे अच्छे आते हैं कि दिल ही खुश हो जाता है। जी करता है कि इन सपनों को आदमी हमेशा ही देखता रहे। पर सपनों पर किसी का बस नहीं चलता। कई बार ऐसे ऐसे खराब सपने भी आ जाते हैं कि व्यक्ति दुख और भय से ग्रस्त हो जाता है तथा ईश्वर से दुआ करता है कि इस प्रकार के सपने कभी भी नहीं आए।
सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना sapne me kapde par khoon ke dag dekhna
सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना भी कुछ कम भयभीत कर देने वाला सपना नहीं है। यह सपना आदमी के मन को हिला कर रख देगा। खासकर ऐसे व्यक्ति का जिसको इस सपने का अर्थ ही ना पता हो। पर डरने की बात नहीं है। यह सपना देखने में जितना खतरनाक है उतना स्वप्न फल के लिहाज से नहीं है। हां परंतु इस सपने का फल नकारात्मक जरूर मिलता है।
सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना 
 सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना एक प्रकार का नकारात्मक सपना होता है। ऐसे में जो भी व्यक्ति इस सपने को देखता है उसे समझ लेना चाहिए कि इस सपने का फल उसे नकारात्मक ही मिलेगा। स्वप्न विचार के अनुसार इस सपने को व्यर्थ बदनामी का सूचक माना गया है। यानी कि यह सपना अगर आपने देखा है तो जान लीजिए कि आपके लिए व्यर्थ बदनामी का योग बन रहा है। ऐसे समय में ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे आपकी व्यर्थ में बदनामी हो जाए।
सपने में कपड़े पर खून के दाग देखना = व्यर्थ बदनामी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *