sapne me kamal ka phool dekhna सपने में कमल का फूल देखना
|सपने में कमल का फूल देखना sapne me kamal ka phool dekhna

सपने में कमल का फूल देखना sapne me kamal ka phool dekhna
कमल का फूल अगर सपने में दिख जाए तो मन प्रफुल्लित हो जाता है। क्योंकि यह देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। आप ने वास्तविक जीवन में कई बार कमल का फूल देखा होगा जो बड़ा ही मनोरम लगता है इसे देखना। अतः कमल के फूल को सपने में देखना एक अलग ही एहसास करवाता है।
सपने में कमल का फूल देखना sapne me kamal ka phool dekhna
सपनों को लेकर विज्ञान भले ही कुछ भी कहे परंतु भारतीय समाज में इसका महत्व बहुत ही ज्यादा है तथा भारतीय समाज में सपनों को जीवन से जुड़े संकेत के रूप में देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि सपने व्यक्ति के निकट भविष्य के बारे में संकेत देने के लिए आते हैं। अतः कोई व्यक्ति अगर चाहे तो थोड़ा सा अपने सपनों पर ध्यान देकर यह आसानी से पता लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा?
सपने में कमल का फूल देखना sapne me kamal ka phool dekhna
वहीं यह भी माना जाता है कि सपनों का संचालन पारलौकिक शक्तियों के द्वारा होता है। जब पारलौकिक शक्तियों को किसी भी प्रकार का संकेत व्यक्ति तक पहुंचाना होता है तो वह सपनों को ही माध्यम बनाकर व्यक्ति तक संकेत पहुंचाती हैं।
सपने में कमल का फूल देखना sapne me kamal ka phool dekhna
तो हम बात कर रहे थे कि सपने में कमल का फूल देखना कैसा होता है ? यदि आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता देना चाहेंगे कि सपने में कमल का फूल देखना बढ़िया सपना माना गया है। दरअसल यह सपना ज्ञान प्राप्ति का सूचक होता है। आपने यह सपना देखा है तो समझ लीजिए कि आप को ज्ञान की प्राप्ति होगी।
सपने में कमल का फूल देखना
वहीं इस सपने का एक और अर्थ पाया जाता है। यह सपना इस बात की ओर इशारा भी करता है कि व्यक्ति को रोग से छुटकारा मिलेगा। अतः इस सपने को देखने वाला जातक अगर रोगी है तो उसे जल्द ही रोग से छुटकारा मिल जाएगा तथा वह सेहतमंद बनेगा।
सपने में कमल का फूल देखना = ज्ञान की प्राप्ति रोग से छुटकारा