sapne me kabristan dekhna सपने में कब्रिस्तान देखना

सपने में कब्रिस्तान देखना sapne me kabristan dekhna
sapne me kabristan dekhna
सपने में कब्रिस्तान देखना sapne me kabristan dekhna
व्यक्ति जब सोता है तो सपने आ सकते हैं यह तो सभी लोग जानते हैं। पर सपने कैसे आएंगे और सपनों का दृश्य क्या होगा इसका अनुमान किसी को भी नहीं होता? बस सपने यूं ही चले आते हैं बिन पूछे और बिन बताए किसी दृश्य को लेकर। कई बार सपने व्यक्ति को इतने प्रभावित कर देते हैं कि वह उसका स्वप्न फल जानने के लिए उतावला सा हो जाता है तथा तब तक बेताब रहता है जब तक वह अपने सपने का अर्थ जान नहीं लेता।
सपने में कब्रिस्तान देखना sapne me kabristan dekhna
 दोस्तों वास्तविक जीवन में कब्रिस्तान तो आप सब ने बहुत बार देखा होगा। जब भी आदमी कब्रिस्तान देखता है तो एक अजीब सा एहसास होता है। ऐसे में यही कब्रिस्तान यदि सपने में दिख जाए तो व्यक्ति अवश्य ही सोच में पड़ जाएगा तथा इस सपने का अर्थ जानने का प्रयास करने लगेगा।
सपने में कब्रिस्तान देखना sapne me kabristan dekhna
 हम यहां आपको बताएंगे कि सपने में कब्रिस्तान देखना कैसा होता है ? तो क्या आप यह जानने के लिए बेताब है कि सपने में कब्रिस्तान देखना कैसा होता है? अगर हां तो आप का यहां पर स्वागत है।
 जब भी कोई व्यक्ति सपने में कब्रिस्तान देखता है तो सबसे पहले उसे भूतों वाली फीलिंग आती है। लोग सोचते हैं कि कब्रिस्तान में भूतों का बसेरा होता है ऐसे में वह यह भी सोचता है कि उसे ऐसे जगह से दूर ही रहना चाहिए वरना कोई आत्मा पीछा कर सकती है।
सपने में कब्रिस्तान देखना sapne me kabristan dekhna
पर अपना अपना विचार है आदमी कितना भी कब्रिस्तान से दूर भागे परंतु मरने के बाद तो वहीं जाना है। रही बात सपने में कब्रिस्तान देखने की तो यह सपना कोई बुरा सपना नहीं होता । अतः इस सपने को देखकर डरने की जरूरत नहीं है बल्कि खुश होने की आवश्यकता है।
सपने में कब्रिस्तान देखना sapne me kabristan dekhna
 सपने में कब्रिस्तान देखना इस बात का सूचक है कि समाज में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यानी निकट भविष्य में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
 वहीं इस सपने को निराशा मिलने का भी सूचक माना गया है। यानी इस सपने को देखने वाले व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार का निराशा हो सकता है। बाकी इस सपने का अर्थ व्यक्ति के लिए सकारात्मक होता है।
 सपने में कब्रिस्तान देखना = समाज में प्रतिष्ठा निराशा हो

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *