sapne me astra sastra dekhna सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना
|sapne me astra sastra dekhna सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना
sapne me astra sastra dekhna सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना ——- पहले के जमाने में लड़ाईयां अधिक होती थी क्योंकि राजा-महाराजा साम्राज्यवाद की नीति पर चलते हुए आपस में युद्ध लड़ते ही रहते थे। तब अस्त्र शस्त्र का प्रयोग भी खूब होता था ऐसे में उस समय के व्यक्तियों के लिए अस्त्र-शस्त्र देखना कोई बड़ी बात नहीं थी। हालांकि आज भी कई बार जंग का माहौल बन जाता है और अस्त्र शस्त्र मीडिया के माध्यम उसे देखने को मिल ही जाते हैं।
सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना sapne me astra sastra dekhna
हर जीवन में अस्त्र-शस्त्र देखना तो लगा ही रहता है क्योंकि जीवन है तो जंग है और जंग है तो अस्त्र-शस्त्रों की आवश्यकता तो होगी ही। परंतु क्या आपने कभी सपने में अस्त्र-शस्त्र को देखा है?
दोस्तों आज के इस लेख में आप सब को हम यही बताने वाले हैं कि सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना क्या फल प्रदान करता है? अतः इस सपने के बारे में आप भी जानना चाहते हैं तो इस लेख में बने रहिए उत्तर मिल जाएगा।
सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना sapne me astra sastra dekhna
दोस्तों सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना एक खराब सपना है। यह सपना देखने वाले व्यक्ति के लिए अशुभ माना जाता है। दरअसल इस सपने को मुकदमे में हार का सूचक माना गया है। अतः यह सपना आने पर समझ लेना चाहिए कि मुकदमे में हार मिल सकती है।
सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना = मुकदमे में हार
sapne me astra dekhna सपने में अस्त्र देखना
sapne me band aalmari dekhna सपने में बंद अलमारी देखना
sapne me khuli aalmari dekhna सपने में खुली आलमारी देखना
sapne me arhar dekhna सपने में अरहर देखना
Sapne mein gayatri path karna सपने में गायत्री पाठ करना
Sapne mein gali dekhna सपने में गली देखना
sapne mein rona crying in Dreams सपने में रोना चिल्लाना
Sapne mein hansana laughing in dreams सपने में हंसना