sapne me asthi dekhna सपने में अस्थि देखना
|sapne me asthi dekhna सपने में अस्थि देखना
sapne me asthi dekhna सपने में अस्थि देखना ——– सपने में हम सभी जो भी चीजें देखते हैं उनमें से कुछ को तो हम भली-भांति जान पहचान रहे होते हैं। परंतु कुछ चीजें ऐसी भी होती है जिनके बारे में हम कुछ भी नहीं जानते। यह चीजें रहस्यमई होती है तथा किसी अलग ही दुनिया की महसूस होती है।
सपने में अस्थि देखना sapne me asthi dekhna
सपना चाहे जैसा भी हो उसमें कुछ न कुछ अर्थ जरूर छुपा हुआ होता है। हर सपने का एक खास अर्थ होता है जो उस व्यक्ति से संबंधित होता है जो सपना देखता है। ऐसे में अगर आप भी कोई सपना देखते हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके सपने में आप से जुड़ी कुछ खास बाते हैं।
सपने में अस्थि देखना
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार हर सपने का व्यक्ति को फल जरूर मिलता है। दरअसल सपने आते ही हैं व्यक्ति को उसके निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में बताने के लिए हैं। सपनों के द्वारा संकेत मिलता है कि व्यक्ति का निकट भविष्य कैसे गुजरेगा। अगर कोई भी व्यक्ति चाहे तो अपने सपनों के द्वारा ही यह अनुमान लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा ?
सपने में अस्थि देखना sapne me asthi dekhna
दोस्तों सपनों से संबंधित इस लेख में आज हम लेकर आए हैं कि सपने में अस्थि देखना sapne me asthi dekhna क्या फल देता है। यदि आपने भी सपने में अस्थि देखा है अथवा आप जानना चाहते हैं कि सपने में अस्थि देखना क्या प्रभाव डालता है तो यह लेख आप ही के लिए है।
सपने में अस्थि देखना एक बढ़िया सपना माना गया है क्योंकि सपने में अस्थि देखना संकट टलने का सूचक माना जाता है। अतः यदि आप यह सपना देखे तो समझ लें की आपके जीवन में आने वाली बाधाएं और संकट टल जाएंगे।
सपने में अस्थि देखना = संकट टलना
sapne me astra se swayam ko kata dekhna
sapne me astra sastra dekhna सपने में अस्त्र-शस्त्र देखना
sapne me astra dekhna सपने में अस्त्र देखना
sapne me band aalmari dekhna सपने में बंद अलमारी देखना
sapne me khuli aalmari dekhna सपने में खुली आलमारी देखना
sapne me arhar dekhna सपने में अरहर देखना
Sapne mein gayatri path karna सपने में गायत्री पाठ करना
Sapne mein khopadi dekhna skull in dream सपने में खोपड़ी देखना
sapne mein amrud dekhna सपने में अमरूद देखना