sapne me apna kad chhota dekhna सपने में अपना कद छोटा देखना

सपने में अपना कद छोटा देखना sapne me apna kad chhota dekhna
sapne me apna kad chhota dekhna
सपने में अपना कद छोटा देखना sapne me apna kad chhota dekhna
ऐसा कहा गया है कि हम सभी जो भी सपने देखते हैं उनका फल हमें स्वप्न फल के हिसाब से मिलता है। हालांकि कुछ लोग इस बात को मानते हैं तथा कुछ लोग नहीं भी मानते हैं। फिर भी स्वप्नफल को मानने वाले लोगों की तादात इतनी बड़ी है कि आप जानकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे। हमारे देश भारत में तो अधिकतर लोग स्वप्नफल पर विश्वास करते हैं तथा सपनों के मतलब को भी मानते हैं।
सपने में अपना कद छोटा देखना sapne me apna kad chhota dekhna
हां परंतु मान्यता अनुसार सभी सपनों का फल व्यक्ति को नहीं मिलता। ऐसा कहा जाता है कि रात्रि के 12:00 बजे से पहले के स्वप्न तथा जो सपने दिन में देखे जाते हैं उनका कोई भी स्वप्न फल नहीं होता। यह अपने मन की विकृति के कारण आते हैं। परंतु 12:00 बजे के बाद और 1:00 बजे के बीच देखे गए सपनों का फल व्यक्ति को 3 साल में मिलता है। यानी आप 12:00 बजे के बाद वाले समय में जितना पहले सपना देखेंगे उसका फल उतना ही देर से आपको मिलेगा और जितना देर बाद सपना देखेंगे यानी कि भोर में सपना देखेंगे तो उसका फल आपको उतना ही शीघ्रता से मिलेगा।
सपने में अपना कद छोटा देखना sapne me apna kad chhota dekhna
मित्रों शीर्षक पढ़कर तो आपको पता चल ही गया होगा कि इस लेख में हम आपको क्या बताने वाले हैं। तो इस लेख को पूरा पढ़िए क्योंकि यहां पर आज हम बताएंगे कि सपने में अपना कद छोटा देखना कैसा होता है तथा व्यक्ति के जीवन पर इस स्वप्न का क्या प्रभाव पड़ता है ? तो आइए शुरू करते हैं।
सपने में अपना कद छोटा देखना sapne me apna kad chhota dekhna
 दोस्तों सपने में अपना कद छोटा देखना अच्छा सपना नहीं होता। क्योंकि यह सपना देखने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। अतः स्वप्न फल के हिसाब से यह सपना व्यक्ति के लिए निराशाजनक सपना है।
सपने में अपना कद छोटा देखना sapne me apna kad chhota dekhna
 जो भी व्यक्ति यह सपना देखता है उसे अपमान सहना पड़ सकता है। इसके साथ साथ इस सपने को देखने वाले व्यक्ति को परेशानी भी उठाना पड़ सकता है। अतः आप जब भी यह सपना देखे तो समझ लीजिए कि आपको इस सपने का दो फल मिल सकता है। जिसमें पहला तो अपमान सहना पड़ सकता है और दूसरा परेशानी भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में उन कार्यों को करने से बचना चाहिए जिससे इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न होने की संभावना रहती है।
सपने में अपना कद छोटा देखना = अपमान सहना पड़े, परेशानी उठाना पड़े

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *