sapne me aawaj sunana सपने में आवाज सुनना
|सपने में आवाज सुनना sapne me aawaj sunana
sapne me aawaj sunana :——- सपने क्यों आते हैं कहां से आते हैं और कैसे आते हैं यह पूर्ण रूप से कोई नहीं जानता। हां परंतु सपनों के बारे में कुछ निष्कर्ष जरूर निकाले जा चुके हैं जो अनुमानों के बुनियाद पर आधारित है। वर्तमान में हम इन्हीं अनुमानों के आधार पर सपनों के अर्थ को जानते और समझते हैं।
sapne me aawaj sunana
परंतु एक बात तो सच है कि सपनों की दुनिया बेहद रहस्यमई होती है। जिसके बारे में मनुष्य अब तक जानने की कोशिश करता रहा है। आदमी सपनों के बारे में जानने के लिए शुरू से ही उत्सुक तथा बेताब रहा है।
सपने में आवाज सुनना sapne me aawaj sunana
कई बार तो हमें सपने इतने डरावने आ जाते हैं कि नींद टूटने के बाद भयभीत होने की परिस्थिति बन जाती है। हम चिंतित हो जाते हैं कि इतने बुरे सपने का अर्थ कहीं हमारे लिए कुछ बुरा तो नहीं होगा। परंतु कई सपने इतने खूबसूरत होते हैं कि नींद खुलने के बाद उसे दोबारा देखने को दिल करता है। हम बार-बार चाहते हैं कि ऐसे सपने देखते रहे।
सपने में आवाज सुनना sapne me aawaj sunana
परंतु क्या करें सपनों का संचालन हमारे हाथ में नहीं होता। इसका संचालन तो कोई और ही करता है जिसके बारे में साफ-साफ कोई भी नहीं जानता है। फिर भी सपनों को लेकर हमारे संस्कृति और समाज में आस्था और विश्वास कुछ अनोखा ही है। शास्त्रों में भी विस्तार से सपनों के बारे में बताया गया है जिसके आधार पर ही हम स्वप्न फल जानते हैं।
sapne me aawaj sunana
दोस्तों आज के इस लेख में हम बताएंगे कि सपने में आवाज सुनना कैसा होता है? तो अगर आप भी सपने में आवाज सुनना देखा है अथवा आप इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपका स्वागत है।
दोस्तों सपने में आवाज सुनना एक बढ़िया सपना माना गया है। यह सपना अच्छे समय के आने का सूचक होता है। अतः जब भी यह सपना देखे तो समझ लीजिए कि आपका अच्छा समय आने वाला है। यह सपना अच्छे समय के आने के योग को दर्शाता है।
सपने में आवाज सुनना = अच्छा समय आने वाला है
sapne me aaloo dekhna सपने में आलू देखना
sapne mein chhalla pahanna सपने में छल्ला पहनना
Sapne mein ghughroon ki aawaz sunna सपने में घुंघरू की आवाज सुनना
sapne mein taamba dekhne ka matlab सपने में तांबा देखने का मतलब
sapne mein koyal ki aawaz sunna सपने में कोयल की आवाज सुनना