sapne me aasmaan me bijli dekhna
|सपने में आसमान में बिजली देखना sapne me aasmaan me bijli dekhna
sapne me aasmaan me bijli dekhna :——– आसमान में बिजली तब चमकती है जब बारिश का मौसम होता है। तब बादल भी कड़कती है और बिजली भी चमकती है और साथ-साथ रिमझिम रिमझिम बारिश भी होती है। दोस्तों वास्तविक जीवन में बिजली चमकना बादल कड़कना और साथ-साथ रिमझिम रिमझिम बारिश होना बहुत सारे लोगों को अच्छा लगता है। इतना सुहावना मौसम अविस्मरणीय होता है।
सपने में आसमान में बिजली देखना sapne me aasmaan me bijli dekhna
ऐसे में आप सब ने कभी ना कभी तो आसमान में बिजली देखा ही होगा। अगर आप भारतीय है तो हो ही नहीं सकता कि आपने कभी आसमान में बिजली नहीं देखा होगा। क्योंकि भारत में बारिश होती है बादल कड़कते हैं और बिजली भी चमकती है। भारत में बरसात के मौसम में बारिश तो अक्सर होते ही हैं लेकिन अन्य मौसम में भी बारिश होते ही रहते हैं। ऐसे में बिजली चमकना तो आदमी को दिखता ही है।
sapne me aasmaan me bijli dekhna
परंतु क्या आपने कभी सपने में आसमान में बिजली देखा है। अगर आपने यह सपना देखा होगा तो इसका अर्थ भी जानने का प्रयास किया होगा। शायद आप इस सपने का अर्थ भी जानते होंगे। अगर नहीं जानते तो इस लेख को पूरा पढ़िए क्यों कि आज हम यहां पर बताएंगे कि सपने में आसमान में बिजली देखना क्या फल प्रदान करता है तथा व्यक्ति पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। तो आइए जान लेते हैं।
सपने में आसमान में बिजली देखना sapne me aasmaan me bijli dekhna
मित्रों सपने में आसमान में बिजली देखना एक सकारात्मक सपना माना गया है। दरअसल यह सपना कार्य व्यवसाय में स्थिरता का सूचक होता है। जब भी इस सपने को आप देखिए तो समझ लीजिए कि आपके कार्य व्यवसाय में स्थिरता बनी रहेगी।
सपने में आसमान में बिजली देखना है = कार्य व्यवसाय में स्थिरता
sapne me likhna सपने में लिखना
sapne me aasmaan dekhna सपने में आसमान देखना
sapne mein kachhari dekhna सपने में कचहरी देखना
sapne mein toota huaa chhappar dekhna सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना
Sapne Mein Khushboo lagana सपने में खुशबू लगाना