sapne me aag dekhna सपने में आग देखना
|सपने में आग देखना sapne me aag dekhna
sapne me aag dekhna सपने में आग देखना :—– अब तक सपनों के बारे में बहुत कुछ कहा सुना जा चुका है। इसके बारे में कई अलग-अलग तथ्य दुनिया में सुनने को मिलता है। मैं यहां किसी भी तथ्य अथवा विचार की आलोचना नहीं करूंगा बल्कि मैं तो भारतीय हूं और यही बताने की कोशिश करूंगा कि भारत में लोगों की सपनों के प्रति क्या क्या दृष्टिकोण है।
सपने में आग देखना
अगर विश्वास और आस्था की दृष्टि से देखा जाए तो भारत में लोग जितना सपनों के प्रति आस्था और विश्वास रखते हैं उतना शायद ही दुनिया में कहीं देखने को मिलेगा। sapne me aag dekhna यहां पर जब भी कोई आदमी सपना देखता है तो उसके अर्थ के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाता है तथा तब तक चैन नहीं लेता जब तक वह अपने सपने के अर्थ को जान नहीं लेता।
सपने में आग देखना sapne me aag dekhna
भारतीय लोग सपने देखने के बाद अपने सपनों के आधार पर यह अनुमान लगाते हैं कि उनके जीवन का आने वाला समय कैसा रहने वाला है? ऐसे में जब उन्हें किसी प्रकार का अशुभ संकेत मिलता है तो वे सतर्क हो जाते हैं तथा ऐसे उपायों को करते हैं जिससे अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाए। वही अच्छा संकेत मिलने पर भी वे और बेहतर परिणाम पाने के लिए और अच्छा करने का प्रयास भी करते हैं।
सपने में आग देखना
दोस्तों आज के लेख में हम बताएंगे कि सपने में आग देखना sapne me aag dekhna कैसा होता है। अगर आपने भी सपने में आग देखा है अथवा इस स्वप्न का अर्थ जानना चाहते हैं तो यहां पर आपका तहे दिल से स्वागत है। तो आइए जान लेते हैं कि सपने में आग देखना क्या फल प्रदान करता है ?
सपने में आग देखना sapne me aag dekhna
मित्रों सपने में आग देखना एक ऐसा सपना होता है जिसके परिणाम में व्यक्ति को लाभ तो मिलता है परंतु गलत माध्यम से मिलता है। दरअसल सपने में आग देखना गलत तरीके से धन प्राप्ति का सूचक माना गया है। अतः जब भी यह सपना देखें तो समझ लीजिए कि आपको गलत तरीके से धन की प्राप्ति हो सकती है।
सपने में आग देखना = गलत तरीके से धन की प्राप्ति हो
sapne me aakash se girna सपने में आकाश से गिरना
sapne me aag jalakar bhojan banana सपने में आग जलाकर भोजन बनाना
sapne me aakash me badal dekhna सपने में आकाश में बादल देखना
sapne me aakash ki taraf udna सपने में आकाश की ओर उड़ना
sapne me aanchal se aansu ponchhna सपने में आंचल से आंसू पोछना