मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करें ये अचूक उपाय
|Saccha Pyar Pane Ke Upay: आज के समय हर युवा युवती ऐसे व्यक्ति से शादी करना चाहते है जो उनकी केयर करें, उनकी भावनाओं को समझें और उन्हें समय दे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिसे हम प्यार करते है या पसंद करते है वह हमें नही मिल पाता है और हमारा प्यार महज एक तरफा रहे जाता है।
लेकिन क्या आप भी अपने सच्चे प्यार या पसंद के इंसान से शादी करना चाहते है तो आज आपको हमारा लेख काफी पसंद आने वाला है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करें उसके कुछ अचूक उपाय बताने जा रहे है। जिन्हें अपनाकर काफी हद तक आप अपने सच्चे प्यार को पा सकते है। तो आइए जानते है-
शहद का उपयोग करें-
हिंदु धर्म मे शहद का काफी महत्व होता है ऐसा माना जा है कि सच्चे प्यार को पाने के लिए शहद का अचूक उपाय काफी कारागार साबित होता है। इसके लिए आपको कागज का एक छोटा सा टुकड़ा लेना होगा और उस पर अपने साथी का नाम लिखना होगा अब उस कागज के टुकड़े को शहद भरी शीशी में डालकर पश्चिम दिशा में रख दे। इस उपाय को का नतीजा आपको अगले 16 दिन में दिखने लगेगा।
नहाने के पानी मे डालें ये चीजें-
सच्चा प्यार पाने के लिए यह तरीका भी काफी कारागार साबित होने वाला है। बस आपको नहाने के पानी मे थोड़ा सा दूध और शहद डालें और उससे स्नान करें। यह प्रक्रिया आपको अगले 21 दिन तक लगाकर करनी होगी। ऐसा करने से आप मनचाहा प्यार पा सकते है।
गाय की सेवा करें-
हिंदु धर्म मे गाय का काफी बड़ा महत्व माना जाता है, ऐसा कहाँ जाता है कि अगर आप गाय की सेवा करते है तो आपके सच्चे जीवनसाठी की तलाश खत्म भी पूरी हो जाती है। लेकिन सच्चा जीवन साथी पाने के लिए आपको हर शुक्रवार जो गाय की सेवा करनी होगी।
ये भी पढियें –