पूजा पाठ करते हुए आती है नींद या आँखों में आँसू, तो जान लीजिए क्या है इसके कारण
|Puja Path: हिन्दू धर्म में लगभग हर कोई भगवान में आस्था रखता है और अपनी मन की शांति के लिए अपनी दिनचर्या में पूजा पाठ को जरूर शामिल करता है. लेकिन अक्सर कई लोगो के साथ पूजा करते समय नींद आना, मन भटकना, या फिर आँखों में आंसू आना जैसी अनुभूतियाँ होती है.
पूजा पाठ के दौरान होने वाली कुछ अनुभूतियों को शुभ माना जाता है, वही कुछ अनुभूतियाँ अलग – अलग तरह के संकेत देती है जो शुभ नहीं मानी जाती है. अगर आपके साथ पूजा करने के दौरान इस तरह की अनुभूतियाँ होती है तो आपको जरूर जान लेना चाहिए। की आखिर यह क्यों होती है और इनका क्या संकेत होता है. पूजा के दौरन नींद या आँखों में आँसू या मन भटने के कारण और उनके संकेत के बारे में आप नीचे पढ़ सकते है –
पूजा के दौरान नींद आना:
पूजा के दौरान नींद आना यहाँ अनुभूति काफी लोगो के साथ होती है, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको बता दे की पूजा करते समय नींद तभी आती है जब मन में कोई बुरा भाव होता है.
पूजा के दौरान मन भटकना:
पूजा करते समय अगर आपका मन भटक रहा है तो इसका सीधा मतलब होता है की ओके मन कोई अन्य विचार चल रहा है उस विचार की वजह से आपका ध्यान पूजा पर नहीं है और आपका मन भटक रहा है. आपको बता दे की यह शुभ नहीं माना जाता है.
पूजा के दौरन आँखों में आंसू आना:
पूजा करते समय आँखों में आंसू का आना काफी अच्छा संकेत माना जाता है. पूजा करते समय आँखों में आंसू आना दर्शाते है की आपके भगवान के साथ है और आपकी कोई मनोकामना पूर्ण करने वाले है.
पूजा के समय उबासी आना:
पूजा करते समय उबासी आना एक आम बात है लेकिन उबासी आना भी अशुभ संकेत को दर्शाता है. ऐसा माना जाता है की जब आप पूजा करते है या कही पूजा आरती में खड़े होते है और वहां उबासी आती है तो इसका संकेत है की आपके आस – पास कोई नकारातमक शक्ति है.