Rahu ketu: आपके घर की इस दिशा में रहते हैं राहु-केतु
|Rahu ketu: राहु-केतु का नाम सुनते ही लोग डर जाते है। क्योंकि राहु -केतु को ज्योतिष में छाया का ग्रह कहां जाता है। जब भी शादी -विवाह के लिए पंडित के द्वारा कुंडली बनाई जाती है तो उसमें राहु-केतु ग्रह के बारे में जरूर शामिल किया जाता है। राहु-केतु होने से जीवन मे अशुभ होने का संकेत माना जाता है।
कुंडली के साथ-साथ राहु-केतु का घरों में भी होता है ऐसे में ऐसा माना जाता है कि कुछ चीजे इस दिशा में रखने से हानि होती हैं। तो चलिए जानते है आपके घर की इस दिशा में रहते हैं राहु-केतु

Rahu ketu: आपके घर की इस दिशा में रहते हैं राहु-केतु
ज्योतिष के अनुसार राहु-केतु को पाप के ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है यह ऐसे ग्रह होते है जिसके जीवन में प्रवेश कर जाएं उसके जीवन मे उथल-पुथल मच जाती है।
शास्त्रों में बताया जाता है कि राहु-केतु का वास आपके घर मे भी होता है। अगर राहु-केतु की दिशा में कुछ चीज रखते है तो जीवन मे काफी परेशानियां आ सकती है। हालांकि राहु -केतु के प्रभाव से बचने के लिए और अशुभ को शुभ फल की प्राप्ति के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं।

एस्ट्रोलॉजर अनीश व्यास के द्वारा ऐसा बताया गया है कि राहु -केतु घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में बात करते हैं। इसलिए इस दिशा में तिजोरी, कीमती सामान, जेवर आदि धन से संबंधित चीजे बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए।
धन से संबंधित चीजों के साथ-साथ दक्षिण पश्चिम दिशा में पूजा घर या तुलसी कला आदि धार्मिक पौधों को नहीं लगना चाहिए।
ज्योतिषों के अनुसार ऐसा भी कहा जाता है कि राहु केतु की दिशा में बच्चों की पढ़ाई का सामान भी नहीं रखना चाहिए इसके साथ ही इस दिशा में बाथरूम बनवाने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे घर में दरिद्रता आती है.
ये भी जानिए –