इन 4 अंक का हिन्दू धर्म में है काफी महत्व, जानिए कैसे
|Numerology: हिन्दू धर्म में काफी चीजें है जिनका एक बड़ा महत्व होता है, जैसे की हिन्दू धर्म में 4 ऐसे अंक है जिनका काफी बड़ा महत्व है. आज इस लेख में हम आपको उन 4 अंको के बारे में बताएंगे। जिनका हिन्दू धर्म में काफी महत्व है. और इन 4 अंक को कैसे हिन्दू धर्म के देवी देवताओं से जोड़ा गया है. तो आइये जानते है –
चार युग (Four Yugas): चारयुग के अनुसार हिन्दू धर्म को 4 युगो में बांटा गया है. जो की इस प्रकार है – सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग और कलयुग (वर्तमान युग) इस समय कलयुग चल रहा है.
चार वेद (Four Vedas): चार वेद से यहाँ मतलब है की हिन्दू धर्म को चार वेदों में बांटा गया है. यह काफी पवित्र और प्राचीन ग्रन्थ है. जिनमे हमारे हिंदू धर्म का वर्णन किया गया है. चार वेद इस प्रकार है – ऋग्वेद, यजुर्वेद , सामवेद, अथर्ववेद
चार पुरुषार्थ (Four Aims of Life): मानव जीवन के मार्गदर्शन के लिए चार पुरुषार्थ का वर्णन किया गया है. जो की काफी महत्वपूर्ण है. जो की इस प्रकार – है – धर्म (नैतिकता), अर्थ (समृद्धि), कर्म (काम), मोक्ष (मुक्ति)
चार धाम (Char Dham): हिंदू धर्म के भगवान शंकर और विष्णु के दर्शन के लिए 4 तीर्थ स्थल है जो चारो दिशाओं में फैले हुए है. इन स्थलों का काफी मान्यता दी जाती है.और लोग भगवन के दर्शन के लिए यहाँ भ्रमण करते है. चार धाम (Char Dham) यात्रा जो की इस प्रकार है – उत्तराखंड में बद्रीनाथ- उत्तर दिशा, तमिलनाडु में रामेश्वरम- दक्षिण दिशा, ओडिशा में जगन्नाथ पुरी- पूर्व में, गुजरात में द्वारका- पश्चिम में.