घर के मंदिर में कौन से देवी देवताओं की फोटो नहीं लगानी चाहिए?

Vastu Tips: हिन्दु धर्म को मानने वाले लोगों के घरों में मंदिर जरूर होता जहां पर अलग-अलग भगवान कि मूर्तियां स्थापित होती है। जिनकी पूजा अर्चना की जाती है। जब घर मे मंदिर और उसमे स्थापित मूर्तियों की बात करते है लोग अपनी -अपनी इक्षा अनुसार अपने घर के मंदिर में भगवान की मूर्ति स्थापित करते है जैसे कि कुछ लोग भगवान शिव की पूजा करते है तो वह अपने घर के मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करते है।

Never keep these idols of God in your home temple

वही कुछ लोग भगवान विष्णु की मूर्ति अपने घर के मंदिर में स्थापित करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ ऐसे देवी -देवता भी है जिनकी मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित नही करनी चाहिए। चलिए  जानते है आखिर कौन से देवी-देवता है जिनकी मूर्ति घर मे स्थापित नही करनी चाहिए।

घर के मंदिर में कौन से देवी देवताओं की फोटो नहीं लगानी चाहिए?

घर में मौजूद पूजा घर मंदिर में कभी भी शनि देव और काली माता की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए ऐसा कहा जाता है कि यह उग्रस्वरूप वाले देवी देवता होते हैं। जिनकी मूर्ति घर के मंदिर में रखना उचित नहीं माना जाता है।

काल भैरव की मूर्ति भी घर के मंदिर में स्थापित नही करनी चाहिए। क्योंकि काल भैरव शिव के रौद्र स्वरूप हैं जिनकी पूजा तंत्र विद्या आदि के लिए अधिक की जाती है।

भगवान ब्रह्मा जी जो सृष्टि के रचयिता कहलाते हैं। सृष्टि के रचयिता होते हुए भी भगवान ब्रह्मा जी की पूजा ना तो घरों में की जाती है ना ही बाहर किसी अन्य जगह की जाती है। कहां जाता है की माता सावित्री के श्राप के कारण ब्रह्मा जी की उपासना कहीं भी नहीं की जाती है।

आपको बता दें कि घर में पूजा गृह हमेशा ईशान कोण यानी कि उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए। इस दिशा में सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा होती है। इसके साथ ही आपको बता दें की पूजा घर में कभी भी खंडित मूर्ति स्थापित नहीं करनी चाहिए।

ये भी जानिए –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *