Neem Karoli Baba: तरक्की चाहिए तो गांठ बांध लीजिए नीम करोली बाबा की ये बातें
|Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली को 20वीं भी शताब्दी का महान संत माना जाता था। बाबा नीम करोली भगवान हनुमान जी के भक्त थे। नीम करोली महाराज का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था लेकिन उनके भक्त बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते हैं।
ऐसा माना जाता है कि बाबा की शिक्षा और सिद्धांतों का जो भक्त पालन करते हैं वह कभी असफल नहीं होते है। बाबा नीम करोली को लेकर कई प्रचलित कहानी है, जिनके बारे में बताया जाता है। उन्होंने लोगों को गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिलाई और सही जीवन का मार्ग दिखाया।
बाबा नीम करौली का आश्रम नैनीताल में था और वहीं उनके वर्तमान समय में मंदिर बना हुआ है जहां पर देश-विदेश से लाखों भक्त आते हैं जिनमें एप्पल के संस्थापक स्टेट जब फेसबुक संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक संस्थापक जुकरर्बग, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी आदि के नाम भी शामिल है.
नीम करोली बाबा के सिद्धांत (Neem Karoli Baba Principles)
अगर आप हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं तो आप बाबा नीम करोली को जरुर जानते होंगे। क्योंकि आज भी शिक्षा और सिद्धांतों का पालन किया जाता है। अगर आप भी बार-बार असफलता का सामना कर रहे हैं तो आपको बाबा नीम करोली की इन बातों को जरूर ध्यान देना चाहिए। यकीनन आपको कामयाबी जरूर मिलेगी-
अतीत के बारे में न सोचें-
बाबा नीम करौली का पहला सिद्धांत है कि किसी भी व्यक्ति को अपने गुजर रहे हुए कल के बारे में नहीं सोचना चाहिए साथ ही गुजरे कल के बारे में किसी को भी अपनी बातें साझा ना करें। क्योंकि जिनके साथ आप अपने अतीत की बातें शेयर करेंगे वह बाद में उन्हीं बातों के आधार पर आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
भक्ति का मार्ग अपनाएं-
अगर आपको हर तरफ से निराशा मिल रही है तो आपको भक्ति का मार्ग अपनाना चाहिए क्योंकि ईश्वर की कृपा पानी का भक्ति मार्ग काफी सुंदर होता है यहां से आपको ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है और आपको सफलता भी प्राप्त होती है।
प्रेम है जीवन का आधार
बाबा नीम करोली कहते हैं की प्रेम के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है प्रेम ही जीवन का आधार मान जाते हैं। प्रेम से ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसलिए बाबा नीम करोली कहते हैं कि हर प्राणी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करना चाहिए।
ये भी जानिए –
- Christmas Day: 25 दिसंबर को ही क्यों मानाया जाता है क्रिसमस डे?
- दिसंबर के महीने में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है?
- Shadi Ke Saat Phere: शादी में सात फेरों का क्या अर्थ हैं?
- Rahu ketu: आपके घर की इस दिशा में रहते हैं राहु-केतु
- दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर कौन सा है