लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं चावल के ये उपाय, धन को होगी बर्षा

आमतौर पर हिन्दू धर्म मे माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दीपावली का इंतज़ार करते है। क्योंकि दिवाली लक्ष्मी माता की पूजा करने का विशेष पर्व होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे। जिन्हें अपनाकर आप दीवाली का बिना इंतजार किए माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते है।

जी हाँ, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है। आज हम आपको चवाल के कुछ उपाय बताएंगे। जिनकी मदद से आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। और जल्दी से घर में धन-धान्य से भर सकते हैं। तो आइये जानते है-

Make Goddess Lakshmi happy with the help of rice

चावल के उपाय से लक्ष्मी जी को करें प्रसन्न

हिन्दू धर्म मे चवाल का काफी बड़ा महत्व होता है। हर धार्मिक कार्य मे चावल का चढ़ावा भगवान को जरूर लगाया जाता है। इसके अलावा हर धर्मिक पर्व पर चावल की खीर बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है। तो आप चावल की मदद से देवी माता को जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं। आइए किस प्रकार कर सकते हैं उसके बारे में जानते है-

लक्ष्मी और भगवान चंद्र देव को लगाएं खीर का भोग

पूर्णिमा के दिन आप चावल की खीर बनाकर माता लक्ष्मी और भगवान चंद्र देव को इसका भोग लगाएं। ऐसे करने से आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते है। और धन की प्राप्ति कर सकते है।

लक्ष्मी जी की प्रतिमा को करे स्थापित

माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए आप माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को 100 ग्राम चावल की ढेरी बनाकर उसे पर लक्ष्मी जी की माता की तस्वीर को स्थापित करें। लगातार 1 महीने तक प्रतिभा को चावल की ढेरी पर विराजमान रहने दे और नियमित रूप से पूजा पाठ करें।

उसके अगले माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को चावल बदल दें। और चावल को पक्षियों को जुग्गा डाल दे। ऐसे करने से आपके घर मे धन आने की राह खुल सकती है।

चावल का चढ़ाए चढ़ावा

अगर आप धन संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए किसी माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से प्रतिदिन अपने पूजा घर में लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर चावल चढ़ाए।

Also Read- 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *