एल नाम वाले लोग ( L Naam wale log ) कैसे होते हैं
|एल नाम वाले लोग ( L Naam wale log ) कैसे होते हैं
एल नाम वाले लोग ( L Naam wale log ) कैसे होते हैं
जब भी किसी के यहां कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसका नामकरण बहुत ही सोच समझ कर किया जाता है । खासकर यह देखा जाता है कि नाम का अर्थ बढ़िया हो क्योंकि लोग ऐसा मानते हैं कि नाम के अर्थ का प्रभाव बच्चे के जीवन पर पड़ेगा और जैसा नाम होगा बच्चा भी वैसा ही स्वभाव वाला होगा । साथ साथ बच्चे का नाम रखते समय लोग यह भी ध्यान रखते हैं कि नाम सुंदर हो और पुकारने में स्पष्ट और आसान हो । ज्योतिष भी यह मानता है कि नाम का प्रभाव कुछ हद तक तो व्यक्ति पर जरूर पड़ता है। तो हम सभी यहां पर यह जानेंगे कि एल अक्षर के नाम वाले लोगों का गुण और दोष क्या होता है ? आपको भी ये जानना है कि एल नाम वाले लोग ( L Naam wale log ) कैसे होते हैं तो इस लेख को अंतत पढ़िए ।
( 1 ) जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अक्षर एल से शुरू होता है वे लोग अपने रिश्तो को अच्छे तरीके से निभाते हैं । यह जो भी सोचते हैं दिल से सोचते हैं और इनके लिए प्यार ही सब कुछ होता है ।
( 2 ) एल नाम वाले लोग स्वाभिमानी भी बहुत होते हैं। यह अपने स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं करते हैं ।
( 3 ) एल अक्षर के नाम वाले लोगों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह लोग सभी को खुश रखते हैं। दरअसल यह सब के दिलों पर राज करना चाहते हैं इसलिए यह कभी किसी को दुखी या नाराज नहीं करते हैं ।
( 4 ) चाहे परिवार हो या फिर समाज हो एल नाम वाले लोग ( L Naam wale log ) बड़े ही महत्वपूर्ण होते हैं । दूसरों के साथ हंसी बांटना इनके स्वभाव में शामिल होता है । यह लोग छोटी छोटी चीजों से भी खुशी प्राप्त कर लेते हैं ।
( 5 ) संवेदना इनके भीतर कूट-कूट कर भरी होती है। एल नाम वाले लोग ( L Naam wale log ) संवेदनशील होने की वजह से दूसरों के दुख को समझने वाले होते हैं तथा मदद भी करते हैं ।
( 6 ) एल नाम वाले लोग अपने जीवन में बहुत बड़ी-बड़ी चीजों की चाहत नहीं रखते हैं । यह लोग केवल वही चाहते हैं जो संभव होता है और जो इनके बस में होता है । इसलिए यह लोग अपने जीवन में कामयाबी आसानी से प्राप्त कर लेते हैं। इसके साथ-साथ यह लोग प्रसन्न चित्त भी रहते हैं ।
( 7 ) कल्पना शक्ति के मामले में एल नाम वाले लोग बड़े ही धनी होते हैं । यह अपने कल्पना को आधार बनाकर साहित्य के क्षेत्र में अपना अच्छा करियर बनाते हैं ।
( 8 ) यह लोग जो भी कार्य करते हैं उसे मन लगाकर करते हैं । अतः इनके सहकर्मी तथा इनके बॉस इन से बेहद खुश पाए जाते हैं और इनकी तरक्की होती रहती है ।
( 9 ) एल नाम वाले लोग ( L Naam wale log ) धनी होते हैं क्योंकि इन पर माता लक्ष्मी की खास कृपा पाई जाती है । माता लक्ष्मी की कृपा से इन्हें कभी धन से संबंधित परेशानी नहीं होती है।
( 10 ) प्यार से एल नाम वाले लोगों को बहुत ही जल्दी वश में किया जा सकता है । यह लोग सच्चे प्यार की खोज में होते हैं और जहां भी इन्हें सच्चा प्यार मिलता है वहां यह शीघ्र आकर्षित हो जाते हैं । यह लोग अपने प्यार को चतुराई के साथ निभाते हैं हालांकि यह लोग स्वाभिमानी भी अधिक होते हैं।
( 11 ) दार्शनिक स्वभाव वाले होने के कारण एल नाम वाले लोग बड़े ही गहराई से सोच विचार करते हैं। ऐसे लोगों को सरलता से समझ पाना बड़ा ही कठिन होता है क्योंकि यह किसी भी चीज के बारे में एक अलग ही अंदाज में सोचते हैं ।
( 12 ) अगर किसी कार्य को एल नाम वाले लोग करना शुरू करते हैं तो उसे योजनाबद्ध तरीके से करते हुए पूरा कर ही लेते हैं ।
( 13 ) इस नाम के लोग न्याय प्रिय , अच्छे विचारक, दयालु और भावुक होते हैं । यह सुलझे हुए विचारों के धनी होते हैं और इनको अपने जीवन में उन्नति करना और आगे बढ़ते रहना पसंद होता है ।
( 14 ) एल नाम वाले लोग ईश्वर में बहुत ही आस्था रखते हैं और उस से प्रेम करते हैं तथा धर्म के मामले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
( 15 ) यह अपने अतीत से नाता नहीं रखते हैं । इन्हें तो अपने वर्तमान को जीना बहुत ही पसंद होता है । यह अपने जीवन का ज्यादातर समय खुद को और अपने परिवार को देते हैं।
ए नाम वाले लोग ( A Naam wale log ) कैसे होते हैं?
बी नाम वाले लोग ( B Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं
Movies Released Friday: शुक्रवार के दिन ही क्यों फिल्म की जाती है रिलीज? जानिए क्या है धार्मिक मत
ई नाम वाले लोग ( E Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं
जी नाम वाले लोग ( G Naam wale log ) कैसे स्वभाव वाले होते हैं
एच नाम वाले लोग ( H Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं
आई नाम वाले लोग ( I Naam wale log ) कैसे होते हैं
जे नाम वाले लोग ( J Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं
के नाम वाले लोग ( k Naam wale log ) कैसे होते हैं
Sapne Mein Naariyal dekhna सपने में नारियल देखना ( coconut dream )