Jaya parvati Vrat 2024: मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए कुंवारी कन्याएं, जया पार्वती व्रत

Jaya parvati Vrat 2024: हिंदू धर्म में सभी व्रत की एक अलग महत्वता होती है। जैसे कि सावन महीने में हिंदू पंचांग के अनुसार जय पार्वती व्रत होता है। जिसका काफी बड़ा महत्व होता है। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार जय पार्वती के व्रत और पूजन करने से सुहागिन स्त्रियों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और वहीं अगर कुंवारी कन्या इस व्रत को रखती है। तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। अब जय पार्वती व्रत कब है और इसके क्या महत्व है। इसके बारे में आज हम नीचे जानेंगे-

Jaya parvati Vrat 2024

जया पार्वती व्रत कब है? | When is Jaya Parvati fast?

जया पार्वती व्रत इस साल सावन के महीने की 19 जुलाई 2024 को है। यह व्रत पूरे 5 दिन तक चलता है। इस व्रत की शुरुआत आषाढ़ शुक्ल की एकादशी से होती है। जय पार्वती का व्रत माता पार्वती को समर्पित होता है यह व्रत सुखी वैवाहिक जीवन या शीघ्र वविवाह के लिए फलदाई माना जाता है।

कुंवारी कन्या जरूर करें जय पार्वती का व्रत | Unmarried girls must do Jai Parvati fast

जय पार्वती व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए काफी फलदाई माना जाता है। मान्यता के अनुसार जिओ कुमारी कन्या इस व्रत को करती है उन्हें मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है। वहीं अगर शादीशुदा महिला इस व्रत को करती है तो उन्हें सौभाग्यशाली और समृद्ध विवाहित जीवन व्यतीत करने का फल मिलता है।

जय पार्वती व्रत पूजा विधि | Jaya Parvati Vrat Puja Vidhi

जय पार्वती व्रत का फल तभी मिलता है जब उसे विधिवत तरीके से किया जाए। जैसे कि हम आपको बताने की अगर आप इस व्रत को रखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको व्रत के दिन जल्दी उठकर स्नान करना होगा और व्रत का संकल्प लेकर माता पार्वती या उनकी मूर्ति पर चौकी पर स्थापित करके उनकी पूजा करनी होगी। पूजा के दौरान मार माता पार्वती को लाल रंग की चुनरी समेत चूहा का सामान जरूर अर्पित करें और माता पार्वती को खीर का भोग लगाएं।

ये भी पढ़ें –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *