Jagannath Rath Yatra 2024: 7 जुलाई से शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा, जानते है इसके धार्मिक महत्वा और इतिहास
|Jagannath Rath Yatra 2024: देश भर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा काफी प्रसिद्ध है. हर साल चारधाम में से एक जगन्नाथ पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. इस यात्रा में लाखों लोगो की भीड़ जमा होती है. हर साल की तरह इस साल यानी की २०२४ में 7 जुलाई से जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो चुकी है. लेकिन अधिकांश लोगों को Jagannath Rath Yatra का महत्व और इतिहास नहीं पता है, इसलिए आज इस लेख में हम आपके साथ इस यात्रा से जुड़े कुछ महत्व और इतिहास के बारे में बताने जा रहे है. तो आइये जानते है –
जगन्नाथ रथ यात्रा | Jagannath Rath Yatra
आषाढ़ शुक्ल द्वितीया पक्ष में हर साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. जो की दशमी तिथि तक चलती है. इस साल इसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी और समापन 16 जुलाई 2024 को होगा।
जगन्नाथ रथ यात्रा का महत्व | Importance of Jagannath Rath Yatra
जगन्नाथ की रथ यात्रा का महत्व काफी होता है, मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहाँ जाता है की जो इस यात्रा में शामिल होताहै , उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जो इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ के कीर्तन करते हुए शामिल होता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और परिवार में खुशियां रहती है.
जगन्नाथ रथ यात्रा क्यों निकाली जाती है? | Why is the Jagannath Rath Yatra carried out
मान्यता के अनुसार एक बार बहन सुभद्रा ने नगर देखने की इक्षा जाहिर की थी. उनकी इस इक्षा के अनुसार भगवान जगन्नाथ ने बहन सुभद्रा को रथ पर बैठकर नगर का भ्रमण कराया था. तभी से हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजना किया जाने लगा. बता दे की भगवान जगन्नाथ को विष्णु का रूप माना जाता है.
ये भी पढ़ें –
- JAGANNATH RATH YATRA 2024: जगन्नाथ मंदिर में अविवाहित जोड़ों को क्यों नहीं जाना चाहिए? , क्या है बजह
- MASIK SHIVRATRI 2024: सावन से पहले मासिक शिवरात्रि आज, शिव का आशीर्वाद पाने के लिए लगाएं, ये भोग
- इन 4 अंक का हिन्दू धर्म में है काफी महत्व, जानिए कैसे