Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा कितने दिन की होती है? 

Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा का भारत मे काफी बड़ा महत्वमाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस यात्रा के जो भी दर्शन करता है उसके सारे संकट दूर हो जाते है। ऐसे में हर किसी को जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने का इंतजार रहता है।

अगर आप भी जानना चाहते है कि इस साल यानी कि 2024 में जगन्नाथ रथ यात्रा कब है? जगन्नाथ रथ यात्रा कब निकाली जाएगी। और यह कितने दिन की होती है?  आज हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी देने जा रहे है। तो आइए जानते है-

Jagannath Rath Yatra 2024

जगन्नाथ रथ यात्रा कब है? (When is Jagannath Rath Yatra?)

इस साल 2024 में जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत 7 जुलाई से होने जा रही है। जो कि 16 जुलाई तक चलेगी। बता दे कि जगन्नाथ रथ यात्रा में 3 रथ शामिल किए जाते है। मान्यताओं के अनुसार इन यात्रा के जो भी दर्शन कर लेता है उसके संकट दूर हो जाते है।

जगन्नाथ रथ यात्रा के बारे में (About Jagannath Rath Yatra)

जगन्नाथ रथ यात्रा जिसे हर साल उड़ीसा में निकाला जाता है। यह 10 दिन तक बड़े धूम धाम से मनायी जाती है। इस यात्रा में 3 रथ शामिल किए जाते है। इन रथों में भगवान जगन्नाथ में रूप में श्री कृष्ण उनकी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम को सवार किया जाता है। बता से की इन रथों के निर्माण में दारू नामक नीम की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है।

जो काफी पवित्र मानी जाती है। इन रथों की लंबाई आमतौर पर 13 मीटर की होती है। आपको बता दे कि इन रथों को बनाने में किसी कील या कांटो का इस्तेमाल नही होता है। हर साल की तरह इस साल भी जगन्नाथ रथ यात्रा को बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा।

ये भी पढ़ें –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *