Gajanana Sankashti Chaturthi 2024: गजानन संकष्टी चतुर्थी कब है, इसका क्या महत्व होता है?
|Gajanana Sankashti Chaturthi 2024: हर बार सावन के महीने में गजानन संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। गजानन संकष्टी चतुर्थी पाव हर वर्ष सावन माह के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल ज्योतिष गणना के अनुसार 24 जुलाई को यह पर्व मनाया जाएगा।
इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने और व्रत रखने से सुख और सौभाग्य के वृद्धि होती है साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। हिंदू ज्योतिष के अनुसार इस वर्ष Gajanana Sankashti Chaturthi 2024 पर सौभाग्य योग समेत पांच शुभ सहयोग बना रहे हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।
गजानन संकष्टी चतुर्थी ( Gajanana Sankashti Chaturthi 2024)
गजानन संकष्टी चतुर्थी इस वर्ष 24 जुलाई को सुबह 7:30 से शुरू होगी और अगले दिन 25 जुलाई को सुबह 4:19 पर समाप्त होगी। इस बर्ष गजानन संकष्टी चतुर्थी पर सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है। यह योग प्रात काल 11:11 तक सीमित है। इस योग में गणेश की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी साथ ही रुके हुए कार्य पूरे होंगे।
गजानन संकष्टी चतुर्थी का महत्व (Significance of Gajanan Sankashti Chaturthi)
हिंदू धर्म में हर पर्व का एक विशेष महत्व होता है और जब हम बात करते हैं गणेश जी तो उनको समर्पित गजानन संकष्टी चतुर्थी के पर्व काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उनके लिए व्रत रखा जाता है। इस दिन पूजा करने और व्रत रखने वाले व्यक्ति के रुके हुए कार्य पूरे होते हैं और सौभाग्य समृद्धि की वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें –
- Agni panchak 2024: मंगला गौरी व्रत पर कल पंचक का साया, जानें कौन-कौन से काम न करें
- Sawan 2024: 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, 3 चीजे से जरूर करें पहले सोमवार को शिव की पूजा
- Mudiya Purnima Mela 2024: मुड़िया पूर्णिमा पर संत मुड़वाते है अपना सर, जानिए कहाँ और क्यों है यह मान्यता
- Sawan Purnima 2024 Date: सावन पूर्णिमा कब है? इसका महत्व, व्रत, पूजा विधि यहाँ जानिए
- Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए?