तेजपत्ता करेगा अब आपकी हर इक्षा पूरी, ये करे उपाय
|Tej Patta ke Upay: सभी धर्म के लोगों के घरों में तेजपत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर तेजपत्ता का उपयोग सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार सब्जी में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ तेजपत्ता अन्य कई कार्य के लिए काफी महत्व होता है।
जी हाँ, ज्योतिष तेजपत्ते से जुड़े कई चमत्कारी उपाय बताते है। जो कि बेहद लाभकारी साबित हो सकते है। आज हम आपको ज्योतिष के द्वारा बताए गए तेजपत्ते के कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में बताएंगे। जिन्हें अपना कर आप अपनी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते है-
नकारात्मक दूर करने के लिए तेजपत्ता का करें उपयोग
ज्यादातर घरों में आज नकारात्मक शक्ति के कारण कलह क्लेश होते रहते है। अगर आपके साथ कुछ ऐसा है तो तेजपत्ता ऐसे में काफी लाभकारी साबित हो सकता है। आपको हर शनिवार के दिन 5 तेजपत्ते को काली मिर्च के साथ जलाकर उसके धुएं को पूरे घर मे फैला दे। ऐसा करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा की शक्ति खत्म हो जाएगी।
धन की प्राप्ति के लिए तेजपत्ता का करें उपयोग
अगर आपके घर मे धन का अभाव है तो ऐसे में भी तेजपत्ता काफी लाभकारी होता है। धन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के चरणों में तेज पत्ते की पत्तियों को अर्पित करना होगा। और तेजपत्ते की कुछ पत्तियां को जेब मे रख लेना है।
पूरे सपनों से बचने के लिए तेज पत्ता का घरेलू उपयोग
अगर आपको रात में सोते समय बुरे सपने आते है। तो बुरे सपनो से छुटकारा पाने के लिए तेजपत्ते काफी कारागार साबित हो सकते है। बुरे भयभीत सपनों से छुटकारा पाने के लिए आपको तेज पत्ते की कुछ पत्तियों को अपने तकिए के नीचे रख लेना है। ऐसा करने से निश्चित ही आपको भयभीत सपनो से छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें –
- लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं चावल के ये उपाय, धन को होगी बर्षा
- Sapne Mein Dulhan Baraat Sahit Dekhna सपने में दुल्हन बारात सहित देखना
- मुहर्रम 2024 कब है? जानिए कब मनाया जाएगा, यौम-ए-आशूरा
- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि कब से शुरू होगी? जानिए