क्या तलवार घर में रख सकते हैं?

Vastu Tips: काफी लोग अपने घर मे तलवार रखते है। जिसका सीधा जुड़ाव ज्योतिष है। वास्तु विज्ञान में ऐसा माना जाता है की घर मे तलवार रखने से ग्रह क्लेश बढ़ जाते है। तलवार के अलावा भी अन्य कई चीजे होती है घर में रखना शुभ नहीं मना जाता है.

Can we keep a sword at home

तलवार घर में रखने घर सस्दयो में क्रोध बढ़ता है इसके अलावा घर मे तलवार न रखने को लेकर कई और कारण बताएं गए है। अगर आप जाना चाहते है कि क्या तलवार घर में रख सकते हैं? तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें। आज हम इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे। तो आइये जानते है-

क्या तलवार घर में रख सकते हैं?

ज्योतिष के अनुसार घर मे रखी वस्तुएं परिवार पर शुभ-अशुभ का असर डालती है। ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसी चीजें है जो घर में भूलकर भी नही रखना चाहिए। जिनके तलवार भी शामिल है। आइये जानते है आखिर तलवार रखने से क्या शुभ-अशुभ होता है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर की जमीन पर या घर की दिशा में तलवार, बंदूक आदि रखी होती है तो इससे घर मे ग्रह क्लेश बढ़ता है और क्रोध आने की क्षमता बढ़ती जाती है।

 

काफी लोग अपने घर की सजावट बढ़ाने के लिए महाभारत की तस्वीर लगाते है। लेकिन यह बिल्कुल भी शुभ नही माना जाता है।क्योंकि महाभारत एक पारिवारिक युद्ध था।

Can we keep a sword at home

जो परिवार में संघर्ष की भावना को बढ़ाता है। इसलिए वास्तुशास्त्र में घर मे महाभारत की तस्वीर लगाना शुभ नही माना जाता है। जब हम तलवार की बात करते है तो तलवार युद्ध से जुड़ा यंत्र है इसलिए तलवार को भी घर मे रखना शुभ नही माना जाता है।

Can we keep a sword at home

ये भी पढियें –

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *