क्या तलवार घर में रख सकते हैं?
|Vastu Tips: काफी लोग अपने घर मे तलवार रखते है। जिसका सीधा जुड़ाव ज्योतिष है। वास्तु विज्ञान में ऐसा माना जाता है की घर मे तलवार रखने से ग्रह क्लेश बढ़ जाते है। तलवार के अलावा भी अन्य कई चीजे होती है घर में रखना शुभ नहीं मना जाता है.
तलवार घर में रखने घर सस्दयो में क्रोध बढ़ता है इसके अलावा घर मे तलवार न रखने को लेकर कई और कारण बताएं गए है। अगर आप जाना चाहते है कि क्या तलवार घर में रख सकते हैं? तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें। आज हम इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे। तो आइये जानते है-
क्या तलवार घर में रख सकते हैं?
ज्योतिष के अनुसार घर मे रखी वस्तुएं परिवार पर शुभ-अशुभ का असर डालती है। ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसी चीजें है जो घर में भूलकर भी नही रखना चाहिए। जिनके तलवार भी शामिल है। आइये जानते है आखिर तलवार रखने से क्या शुभ-अशुभ होता है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर की जमीन पर या घर की दिशा में तलवार, बंदूक आदि रखी होती है तो इससे घर मे ग्रह क्लेश बढ़ता है और क्रोध आने की क्षमता बढ़ती जाती है।
काफी लोग अपने घर की सजावट बढ़ाने के लिए महाभारत की तस्वीर लगाते है। लेकिन यह बिल्कुल भी शुभ नही माना जाता है।क्योंकि महाभारत एक पारिवारिक युद्ध था।
जो परिवार में संघर्ष की भावना को बढ़ाता है। इसलिए वास्तुशास्त्र में घर मे महाभारत की तस्वीर लगाना शुभ नही माना जाता है। जब हम तलवार की बात करते है तो तलवार युद्ध से जुड़ा यंत्र है इसलिए तलवार को भी घर मे रखना शुभ नही माना जाता है।
ये भी पढियें –
- गीता का कौनसा अध्याय रोज पढ़ना चाहिए?
- बिस्तर पर बैठकर खाना मत खाओ, ऐसा क्यों कहती है दादी -नानी
- पूजा करते समय महिलाओं को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
- लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं चावल के ये उपाय, धन को होगी बर्षा
- Happy New Year 2025: 1 जनवरी को नया साल क्यों मनाया जाता है?