सी नाम वाले लोग ( C Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं
|सी नाम वाले लोग ( C Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं
सी नाम वाले लोग ( C Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं
नाम के पहले अक्षर का आदमी के जीवन पर बड़ा ही गहरा प्रभाव पड़ता है ऐसा ज्योतिष विज्ञान का मानना है । यही वजह है कि लोग अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर अपने बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं । ज्योतिष विज्ञान से संबंधित कई किताबों में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि नाम के पहले अक्षर का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। यहां तक कि यह भी वर्णन विस्तार से पाया जाता है कि किस अक्षर के नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव किस प्रकार का होता है? तो दोस्तों यहां पर हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अंग्रेजी के सी नाम वाले लोग कैसे स्वभाव वाले होते हैं । अगर आप का भी नाम सी अक्षर से शुरू होता है या आपके किसी परिचित का नाम सी अक्षर से शुरू होता है और आप उसका स्वभाव जानना चाहते हैं तो यह लेख विस्तार से पढ़िए।
सी नाम वाले लोग ( C Naam wale log )
( 1 ) जिसका भी नाम सी अक्षर से शुरू होता है वह लोग बड़े ही मिलनसार होते हैं तथा यह लोग लोगों के साथ बड़े ही आसानी से घुलमिल जाते हैं । अतः ऐसे लोगों के दोस्तों की संख्या बहुत ही अधिक होती है।
( 2 ) सी नाम वाले लोग जिस भी महफिल में पहुंच जाएं वहां के रौनक में चार चांद लगा देते हैं । सबकी निगाहें इन पर होती है और सब इनकी तरफ देखते रह जाते हैं ।
( 3 ) सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना भी सी नाम वाले लोग के आदतों में शामिल है । इसलिए यह लोग लोगों के दिलों पर राज करने वाले होते हैं।
( 4 ) सी नाम वाले लोग बहुत ही खुश दिल होते हैं। इनके स्वभाव में हमेशा प्रसन्नता नजर आती है।
( 5 ) ज्यादातर लोग इनको अपना दोस्त बनाना चाहते हैं । अतः ऐसे लोगों के बहुत सारे अच्छे मित्र होते हैं ।
( 6 ) हालांकि सी अक्षर के नाम वाले लोग स्पष्ट वादी होते हैं परंतु यह अपनी बातों से किसी का जानबूझकर दिल नहीं दुखाते हैं ।
( 7 ) C नाम वाले लोगो का स्वभाव बहुत ही भावुक होता है तथा साथ-साथ दूसरों की भावनाएं भी इनके लिए महत्वपूर्ण होती है ।
( 8 ) जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है उन पर लक्ष्मी जी की खास कृपा होती है । अतः इनके पास धन की कमी नहीं रहती है । यही कारण है कि इस नाम वाले लोग काफी संपन्न होते हैं ।
( 9 ) देखने में भी सी नाम वाले लोग काफी अच्छे और आकर्षित करने वाले होते हैं ।
( 10 ) सी नाम वाले लोग अपने जीवन में जो भी करियर चुनते हैं उसमें सफलता मिलती है । क्योंकि लोग इनके काम से तो खुश रहते ही हैं परंतु उससे ज्यादा लोग इनके व्यवहार से खुश रहते हैं । अतः इनके व्यवहार का लाभ इनके करियर लाइफ में भी प्राप्त होता है ।
( 11 ) अगर प्यार की बात की जाए तो सी नाम वाले लोग प्यार पर अधिक भरोसा रखते हैं । इनका सेक्स लाइफ भी बेहतर होता है ।
( 12 ) सी नाम वाले लोग अपने व्यवहार से किसी को भी आसानी से अपने बस में कर लेते हैं । परंतु यह लोग इमानदार भी बहुत होते हैं ।
( 13 ) यह लोग सबकी मदद करने के लिए भी तत्पर रहते हैं तथा सब के दुख दर्द में साथ देते हैं । जिसका भी साथ सी नाम के लोग देते हैं तो अंत तक साथ नहीं छोड़ते हैं।
ए नाम वाले लोग ( A Naam wale log ) कैसे होते हैं?
बी नाम वाले लोग ( B Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं
एच नाम वाले लोग ( H Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं
Z नाम वाले लोग ( Z name wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं आइए जानते हैं