aurat ka puroosh se sapne me aalingan dekhna
|औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना aurat ka puroosh se sapne me aalingan dekhna
औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना aurat ka puroosh se sapne me aalingan dekhna
सपनों की दुनिया एक रहस्यमई दुनिया होती है। जिसमें सभी मनुष्य नींद में अक्सर ही विचरण करते ही रहते हैं। सपना देखते समय व्यक्ति को जो भी एहसास होता है वह एहसास बेहद ही खास होता है जिसके प्रभाव से आदमी नींद टूटने के बाद भी बहुत देर तक बाहर नहीं निकल पाता।
औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना aurat ka puroosh se sapne me aalingan dekhna
ऐसे में सपनों के इस रहस्यमई दुनिया के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं। हालांकि इस बारे में अब तक बहुत कुछ कहा जा चुका है परंतु सारे तथ्य अभी पूरे होने बाकि है। यही कारण है कि मनुष्य अब तक सपनों के बारे में पूर्ण रुप से जान नहीं पाया है तथा प्राचीन काल से लेकर अब तक वह इस बारे में जानने के लिए हरदम उत्सुक रहता है।
औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना
शास्त्रों में सपनों के बारे में वर्णन पाया जाता है। स्वप्न शास्त्र तो सपनों पर ही आधारित है। जो ज्योतिष शास्त्र का ही एक शाखा है। स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति के हर सपने का एक खास अर्थ होता है। सपनों के द्वारा व्यक्ति के निकट भविष्य के बारे में संकेत मिलता है। अतः स्वप्न दृश्य के आधार पर यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का आने वाला समय कैसा रहेगा?
औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना aurat ka puroosh se sapne me aalingan dekhna
इस लेख में दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना कैसा होता है? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना कैसा होता है तो इस लेख को पूरा पढ़िए इस सपने के बारे में यहां पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
दोस्तों औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना अच्छा सपना नहीं माना जाता है। यह सपना दांपत्य जीवन के लिए बेहद ही अशुभ माना गया है। दरअसल यह सपना पति से बेवफाई का सूचक माना जाता है।
औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना पति से बेवफाई का सूचक होता है। अतः इस प्रकार के स्वप्न देखने वाले जातक को अपने दांपत्य जीवन के प्रति सजग और सतर्क रहना चाहिए तथा अपने दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखना चाहिए।
औरत का पुरुष से सपने में आलिंगन देखना = पति से बेवफाई की सूचना
sapne me aawaragardi karna सपने में आवारा गर्दी करना
sapne me ubasi lena सपने में उबासी लेना
sapne me kari khana सपने में करी खाना
sapne me ujale kapde dekhna सपने में उजले कपड़े देखना
sapne me udhaar lena सपने में उधार लेना