ए नाम वाले लोग ( A Naam wale log ) कैसे होते हैं?

ए नाम वाले लोग ( A Naam wale log ) कैसे होते हैं?

A Naam wale log

ए नाम वाले लोग ( A Naam wale log ) कैसे होते हैं?

  व्यक्ति के नाम का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी गहरा पड़ता है । ऐसा हमारे भारतीय संस्कृति में भी माना जाता है कि नाम का प्रभाव व्यक्ति के रहन-सहन व्यक्तित्व और स्वभाव पर गहरा पड़ता है । ज्योतिष शास्त्र भी इस बात को मानता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति चाहे तो अपने नाम के पहले अक्षर के आधार पर अपने बारे में बहुत कुछ जान सकता है । यदि आप किसी व्यक्ति से दोस्ती कर रहे हैं तथा आप उसके बारे में अनुमान लगाना चाहते हैं कि उसका स्वभाव कैसा है तो आप उसके नाम के पहले अक्षर के आधार पर इस बारे में पता लगा सकते हैं । तो दोस्तों जिस प्रकार से व्यक्ति के नाम का अर्थ उसके लिए महत्वपूर्ण होता है ठीक उसी प्रकार से नाम का पहला अक्षर भी महत्वपूर्ण होता है । अतः इस लेख में हम सभी यहां पर जानेंगे कि ए नाम वाले लोग कैसे होते हैं?

ए नाम वाले लोग ( A Naam wale log )

  दोस्तों ए नाम वाले लोग का तात्पर्य उन लोगों से है जिनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के ए अक्षर से शुरू होता है अथवा हिंदी के अ अथवा आ से शुरू होता है। तो अगर आपका नाम भी ए अक्षर से शुरू होता है और आप जानना चाहते हैं कि ए नाम वाले लोग कैसे होते हैं तो यहां पर आपका तहे दिल से स्वागत है । तो आइए इस बारे में जानकारी का सिलसिला शुरु करते हैं ।

A Naam wale log कैसे होते हैं?

( 1 ) जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ए अथवा आ होता है वे बहुत ही मेहनती होते हैं तथा साथ-साथ धैर्यवान भी होते हैं । ऐसे लोग विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्यवान बने रहते हैं तथा अपनी मेहनत से कामयाबी प्राप्त करते हैं । ऐसे लोग सरलता से आपा नहीं खोते हैं तथा शांति स्वभाव के होते हैं।

( 1 )  हालांकि  ए नाम वाले लोग अपने प्रेम संबंधों को बहुत ही अधिक महत्व देते हैं परंतु साथ साथ ही यह लोग रोमांश से दूरी बना कर रखना भी पसंद करते हैं । ऐसा माना जाता है कि ए नाम वाले लोग अपनी भावनाओं का इजहार करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।

( 3 ) जिन लोगों का नाम ए अक्षर या आ अक्षर से शुरू होता है वे लोग बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं और इस तरह के लोग लाइमलाइट में भी सदा बने रहते हैं । ऐसे लोग अपने रिश्तो को लेकर बहुत गंभीर होते हैं परंतु इनका स्वभाव रोमांटिक बिल्कुल भी नहीं होता है । ऐसे में यह आदत इनके रिश्ते में कड़वाहट के कारण भी कभी कभी बन जाते हैं।

( 4 ) जिन लोगों का नाम ए अक्षर से शुरू होता है उनकी पसंद अन्य लोगों से थोड़ी हटकर होती है । यह लोग उन चीजों को अधिक पसंद करते हैं जो बहुत ही अलग होती है और साथ-साथ खास भी होती है । ऐसे लोग अपने करीबियों का भी भरपूर साथ देते हैं तथा सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं। यह किसी को भी अपने से हीन मानकर उससे पीछा नहीं छोड़ते बल्कि भरपूर सहयोग देते हैं ।

( 5 ) जिन लोगों का नाम ए अक्षर से शुरू होता है उनको सुंदरता बहुत ही अच्छी लगती है । इसके अलावा यह लोग साहसी भी होते हैं । हालांकि देखने में यह लोग साहसी नहीं लगते हैं । परंतु ऐसे लोग समय आने पर अपने साहस का परिचय देने में भी आगे रहते हैं।

( 6 )  ए नाम वाले लोग A Naam wale log अपने जीवन में सफल होते हैं परंतु इनको कामयाबी सरलता से नहीं मिलती है । यह लोग सफलता या अपनी मनचाही चीज को बड़ी कठिनाई से प्राप्त कर पाते हैं । इसका कारण यह है कि इनका कोई भी कार्य रुकावटों के साथ ही पूरा होता है । परंतु यह बात भी सत्य है कि जब ए नाम के लोग सफल हो जाते हैं तो दूसरों के लिए मिसाल बन जाते हैं।

( 6 ) अक्सर ही देखा गया है कि ए नाम वाले लोग सभी का हित चाहने वाले होते हैं । अतः ये लोग किसी के साथ धोखा नहीं करते हैं । ए नाम वाले लोग जब भी कोई काम करते हैं तो सोच समझकर करते हैं तथा हमेशा सही निर्णय लेते हैं ।

( 7 )  जिन लोगों का नाम ए अक्षर से शुरू होता है वे धार्मिक स्वभाव के होते हैं तथा यह लोग अन्य लोगों से भी धर्म पालन की उम्मीद रखते हैं । ए नाम वाले लोग को धार्मिक यात्राएं बहुत पसंद है ऐसा करने से इन लोगों को मानसिक शांति प्राप्त होती है ।

( 8 ) ए नाम वाले लोग A Naam wale log क्रोधी स्वभाव के नहीं होते हैं किंतु अगर इन लोगों को क्रोध आ जाए तो इनका सामना करना बड़ा ही कठिन हो जाता है ।

( 9 ) इस अक्षर के नाम वाले लोग सीधी बात करने वाले होते हैं । इनको जो बात अच्छी नहीं लगती है अथवा जो लोग अच्छे नहीं लगते हैं उनको यह बर्दाश्त नहीं करते हैं । इनकी आदत इनके लिए भी कभी कभी बड़ी कमी बन जाती है । हां परंतु अगर इनके सामने कड़वी बात या कोई कड़वा सच खुलकर कहा जाए तो भी इनको कोई परेशानी नहीं होती है और यह लोग बुरा नहीं मानते हैं ।

( 10 ) दोस्तों ए अक्षर को अंक ज्योतिष में नंबर वन से जोड़कर भी देखा जाता है। ऐसे में जिन लोगों का नाम ए अक्षर से शुरू होता है वह प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं । यह लोग दूसरों के समक्ष अपने मन मुताबिक अपनी छवि का निर्माण आसानी से कर लेते हैं ।

( 11 ) ए नाम वाले लोग बुद्धिमान भी बहुत होते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत ही अच्छा होता है । यह लोग इंटेलीजेंट होने के साथ-साथ इस्मार्ट भी बहुत होते हैं जिसके कारण इनके द्वारा लिया गया निर्णय अक्सर ही सही साबित होता है ।

( 12 ) अगर किसी का नाम ए अक्षर से शुरू होता है और नाम में ए अक्षर तीन या 3 से अधिक बार आता है तो यह लोग बेहद ही स्वार्थी किस्म के स्वभाव वाले होते हैं । इनका स्वभाव अड़ियल किस्म का होता है तथा यह लोग स्वयं को ही सही मानते हैं ।

( 13 ) पढ़ाई को लेकर ए अक्षर के नाम वाले लोग प्रतिबद्ध माने जाते हैं तथा यह स्वतंत्र विचारों वाले तथा आत्म निर्भर होते हैं ।

( 14 ) यह लोग परिस्थितियों को बखूबी परख लेते हैं अतः ए नाम वाले लोग A Naam wale log किसी के भी द्वारा आसानी से बेवकूफ नहीं बनाए जा सकते हैं।

Z नाम वाले लोग ( Z name wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं आइए जानते हैं

एच नाम वाले लोग ( H Naam wale log ) कैसे स्वभाव के होते हैं

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *