sapne mein tahkhana dekhna सपने में तहखाना देखना
|सपने में तहखाना देखना sapne mein tahkhana dekhna
सपने में तहखाना देखना sapne mein tahkhana dekhna :— सपने जितने रहस्यमई होते हैं उतने दिल को लुभाते भी हैं। पर जो सपने प्यारे होते हैं वही लुभाते हैं और वे सपने जो दुखी करने वाले होते हैं अथवा डरावने होते हैं उनको तो आदमी कभी भी नहीं देखना चाहता है। परंतु प्यारे सपनों को आदमी हमेशा ही देखना चाहता है , क्योंकि इन सपनों को देखने पर एक अलग ही एहसास मिलता है । दोस्तों परंतु कुछ सपने ऐसे होते हैं जो आश्चर्यचकित कर देते हैं। खैर सपने चाहे जैसे भी हो परंतु उनका स्वप्न फल आदमी को जरूर मिलता है , ऐसा स्वप्न शास्त्र में भी बताया गया है।
sapne mein tahkhana dekhna
तो आज के लेख में हम एक ऐसे सपने के बारे में चर्चा करेंगे जिसका अर्थ कोई भी व्यक्ति जानने के लिए बेताब हो जाएगा । दरअसल इस लेख में हम सभी जानेंगे कि सपने में तहखाना देखना कैसा सपना होता है ? क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं ? यदि चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा । अतः आइए दोस्तों हम सभी जान लेते हैं कि सपने में तहखाना देखना किस प्रकार का फल लेकर आता है व्यक्ति के लिए ।
sapne mein tahkhana dekhna
किसी भी सपने का स्वप्नफल उसके दृश्य के आधार पर नहीं तय होता है। स्वप्न फल का सही आकलन तो स्वप्न ज्योतिष में बताए गए तथ्यों के आधार पर किया जाता है । अतः अगर किसी को सपने में तहखाना दिख जाता है तो स्वप्न ज्योतिष के आधार पर यह सपना अच्छा संकेत लेकर आता है । दरअसल सपने में तहखाना देखना तीर्थ पर जाने का संकेत लेकर आता है । यानी कि अगर आपने सपने में तहखाना देख लिया है तो समझ लीजिए कि आप कहीं तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं । अतः इस हिसाब से देखा जाए तो यह सपना एक बढ़िया सपना होता है।
sapne mein talaaq dena सपने में तलाक देना
Sapne Mein Daraar Dekhna सपने में दरार देखना
sapne mein toofan dekhna ya usme fansana सपने में तूफान देखना
sapne mein taanga dekhna सपने में तांगा देखना
sapne mein teer chalana सपने में तीर चलाना