सपने में ठंड में ठिठुरना sapne mein thand mein thithurana
स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में बहुत ही विस्तार से वर्णन किया गया है जिसका अध्ययन करने के बाद आदमी यह आसानी से पता लगा सकता है कि सपनों का अर्थ क्या होता है ? इसलिए जब बात सपनों की होती है तो स्वप्न शास्त्र के बगैर बात पूरी ही नहीं होती। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में भी सपनों का वर्णन पाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र भी यह कहता है कि सपनों के माध्यम से निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है । दोस्तो हम यहां पर यह बता देना चाहेंगे कि स्वप्नज्योतिष ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा है । हां यह जरूर है कि स्वप्न ज्योतिष को इतनी ख्याति नहीं मिल पाई है जितनी कि ज्योतिष के अन्य शाखाओं को मिली है ।
sapne mein thand mein thithurana
आज हम इस लेख में एक ऐसे सपने के बारे में बताएंगे जो सपने में तो भले कोई देखे अथवा ना देखे परंतु वास्तविक जीवन में इस परिस्थिति से गुजरता जरूर है । दरअसल हम जानेंगे कि सपने में ठंड में ठिठुरना कैसा सपना होता है तथा इस सपने का असर व्यक्ति पर किस रूप में पड़ता है । तो यदि आपने भी यह सपना देखा है अथवा नहीं भी देखा है और आप इस सपने का मतलब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आखिरी तक बने रहिए उत्तर मिल जाएगा । अतः चलिए शुरू करते हैं ।
sapne mein thand mein thithurana
भारत एक ऐसा देश है जहां पर सारे मौसम पाए जाते हैं । ऐसे में कोई व्यक्ति ठंड में ठिठुर ने की परिस्थिति से ना गुजरा हो ऐसा हो ही नहीं सकता है । परंतु यदि ठंड में ठिठुरना सपने में दिख जाए तो आदमी बेताब हो जाएगा इस सपने के अर्थ को जाने के लिए । अगर स्वप्न ज्योतिष के अनुसार देखा जाए तो सपने में ठंड में ठिठुरना एक अच्छा सपना माना गया है। यह सपना सुख मिलने का सूचक होता है । यानी कि जो भी व्यक्ति सपने में ठंड में ठिठुरना देखता है उसे निकट भविष्य में सुख मिलने का योग बनता है।