sapne mein machhli ka jaal dekhna सपने में मछली का जाल देखना
|सपने में मछली का जाल देखना sapne mein machhli ka jaal dekhna
सपने में मछली का जाल देखना sapne mein machhli ka jaal dekhna :—— सपने क्यों आते हैं कहां से आते हैं इस बारे में निश्चित रूप से तो किसी को नहीं पता होता है , परंतु इसके बारे में बहुत सी बातें कही जाती है । हिंदू धर्म के अनुसार सपनों के द्वारा व्यक्ति के निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है । अत: यहां पर इस बात पर ज्यादा जोर दिया जाता है कि हर सपने का एक खास अर्थ होता है, जो व्यक्ति के जीवन से ही संबंधित होता है। अतः कोई भी सपना देखने वाला व्यक्ति चाहे तो यह आसानी से पता कर सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा तथा उसको किन किन परिस्थितियों से सामना करना पड़ेगा?
sapne mein machhli ka jaal dekhna
परंतु बहुत से लोग इस बात को वहम मानते हैं की सपनों के द्वारा आने वाले समय के बारे में संकेत भी मिलता है। विज्ञान तो यह कहता है कि हम जो भी दिन की अवस्था में सोचते विचार थे तथा अपने दिनचर्या में जिससे अधिक प्रभावित होते हैं वही सपना बनकर नींद के समय दिख जाया करते हैं । खैर क्या सत्य है और क्या असत्य है यह तो चर्चा का विषय है ? पर यह सत्य है कि हम सभी नींद में कुछ ऐसे सपने देख लेते हैं जिसकी कल्पना भी हमने नहीं की होती है। इन्हीं सपनों में से एक सपना होता है सपने में मछली का जाल देखना। तो इस लेख में हम इसी बारे में जानेंगे तो चलिए जान लेते हैं ।
sapne mein machhli ka jaal dekhna
दोस्तों सपने में मछली का जाल देखना एक ऐसा सपना है जो बेहद खराब संकेत लेकर आता है । स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से यह सपना संकट आने का सूचक माना गया है । अतः जब भी सपना दिख जाए तो समझ लीजिए कि किसी ना किसी संकट से जरूर सामना करना पड़ सकता है । अतः इस परिस्थिति में व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए तथा भगवान से शुभ फल की प्राप्ति की प्रार्थना करनी चाहिए।
sapne mein makadi ka jaal dekhna सपने में मकड़ी का जाल देखना
sapne mein juaa khelna सपने में जुआ खेलना
sapne mein safed taee dekhna सपने में सफेद टाई देखना
sapne mein rangin taee dekhna सपने में रंगीन टाई देखना
sapne mein dakoo dekhna सपने में डाकू देखना