Sapne mein chidiya dikhai dena सपने में चिड़िया दिखाई देना
|सपने में चिड़िया दिखाई देना Sapne mein chidiya dikhai dena
सपने में चिड़िया दिखाई देना Sapne mein chidiya dikhai dena :——- एक ही चीज के सपने दो रूपों में देखने पर उसका परिणाम भी अलग अलग हो जाता है । जैसे कि पिछले लेख में हमने बताया था कि सपने में चिड़िया को रोते देखना कैसा सपना होता है पर इस लेख में हम बताने जा रहे हैं कि सपने में चिड़िया दिखाई देना कैसा सपना होता है ? दोस्तों दोनों ही सपना एक ही चीज का है पर दोनों ही अवस्था अलग अलग है इसलिए इन दोनों ही सपने का अर्थ भी व्यक्ति को अलग अलग ही मिलेगा । तो अगर आप ने भी सपने में चिड़िया देखा है और आप इस सपने का स्वप्न फल जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए उत्तर मिल जाएगा ।
सपने में चिड़िया दिखाई देना Sapne mein chidiya dikhai dena
सपने में चिड़िया दिखाई देना हो अथवा कोई और सपना हो फल तो प्रत्येक सपने का कुछ न कुछ अवश्य ही होता है । शास्त्र भी कहता है कि हर एक सपने का अपना एक खास मतलब होता है जो सपना देखने वाले व्यक्ति से ही किसी ना किसी रूप में जुड़ा हुआ होता है। अर्थात सपने आदमी को यह संकेत देने के लिए आते हैं कि उसके आने वाले समय में क्या कुछ घटनाएं घटने वाली है । अतः कोई सपना देखने वाला जातक अगर चाहे तो अपने सपनों के माध्यम से यह पता बड़ा ही सरलता से लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा । इसके लिए बस उसे अपने सपनों के प्रति गंभीर होने की जरूरत है।
सपने में चिड़िया दिखाई देना Sapne mein chidiya dikhai dena
मित्रों सपने में चिड़िया दिखाई देना एक ऐसा सपना है जिसे देखने पर आदमी उसके बारे में जानने के लिए बेहद ही बेताब हो जाएगा । तो हम यहां पर आपको बता देना चाहेंगे कि सपने में चिड़िया दिखाई देना जातक के लिए एक बहुत ही बढ़िया सपना होता है।इस अपने को नौकरी में पदोन्नति का संकेत माना गया है । जो भी सपने में चिड़िया देखता है तो इसका मतलब है कि जल्द ही उसको नौकरी में पदोन्नति मिलेगी । अतः यहां सपना बेहतरीन सपना होता है।
Sapne mein chintiya bahut adhik dekhna सपने में चीटियां बहुत अधिक देखना
Sapne mein chil dekhna सपने में चील देखना
Sapne mein Chudail dekhna सपने में चुड़ैल देखना
Sapne mein chunari dekhna सपने में चुनरी देखना
Sapne mein chunari dekhai dena सपने में चुनरी दिखाई देना