Sapne mein safed chattaan dekhna सपने में सफेद चट्टान देखना
|सपने में सफेद चट्टान देखना Sapne mein safed chattaan dekhna
सपने में सफेद चट्टान देखना Sapne mein safed chattaan dekhna
पहले के लेख में हमने बताया था कि सपने में काली चट्टान देखना कैसा होता है परंतु इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सपने में सफेद चट्टान देखना कैसा होता है ? दोस्तों सपने में सफेद चट्टान देखने का मतलब हर आदमी जानना चाहेगा जो इस सपने को देखेगा , क्योंकि इस प्रकार के सपने व्यक्ति को बेताब कर देते हैं उनके बारे में जानकारी पाने के लिए । तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में सफेद चट्टान देखने का मतलब क्या होता है तथा इसका असर व्यक्ति पर क्या पड़ता है तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर हो। तो आइए बिना किसी देरी के इस बारे में जान लेते हैं ।
Sapne mein safed chattaan dekhna
आदमी नींद की अवस्था में जो भी सपना देखता है उसका एक खास मतलब होता है । ऐसे में सपने में सफेद चट्टान देखना भी एक खास अर्थ लेकर आता है। हालांकि बहुत से लोग सपने के द्वारा मिलने वाले संकेतों को नकारते हैं तथा इसे एकमात्र भरम मानते हैं। किंतु ज्यादातर लोग सपने पर विश्वास रखते हैं तथा उसके अनुसार अपने जीवन में घटने वाली घटनाओं का अनुमान भी लगाते हैं ।
Sapne mein safed chattaan dekhna
सपने में सफेद चट्टान देखना एक ऐसा सपना है जो अगर किसी को दिख जाए तो बुरा संकेत देता है । अतः यह सपना देखने के बाद सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि इसका फल व्यक्ति के लिए अशुभ होता है। दरअसल ज्योतिष विज्ञान के अनुसार यह सपना अशुभ फल का सूचक होता है। अर्थात जो भी व्यक्ति का सपना देखता है उसे निकट जीवन में अशुभ फल की प्राप्ति होती है।
Sapne mein chammach dekhna सपने में चम्मच देखना
sapne mein tamacha marna सपने में तमाचा मारना
Sapne Mein Thak Jaana सपने में थक जाना
Sapne mein hathi par chadhna सपने में हाथी पर चढ़ना
Sapne mein chandi dekhna सपने में चांदी देखना
Sapne mein church dekhna सपने में चर्च देखना