Sapne mein kali chattaan dekhna सपने में काली चट्टान देखना
|सपने में काली चट्टान देखना Sapne mein kali chattaan dekhna
सपने में काली चट्टान देखना Sapne mein kali chattaan dekhna
सपने जब हमें आते हैं तो तरह तरह के आते हैं तथा अपने साथ तरह-तरह के संकेत लेकर भी आते हैं। हमारे सपने का क्या फल हमें मिलेगा इसका निर्णय स्वप्न ज्योतिष के आधार पर किया जाता है । स्वप्न ज्योतिष तो ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा है जिसके माध्यम से अनेकों सपनों का अर्थ पता चलता है । अगर कोई व्यक्ति सपनों के बारे में ढेर सारा ज्ञान अर्जित करना चाहता है तो उसे स्वप्न ज्योतिष का अध्ययन करना चाहिए । परंतु अगर कोई आदमी अपने देखे गए सपने का ही अर्थ जानना चाहता है तो वह इंटरनेट पर सर्च कर के अपना उत्तर प्राप्त कर सकता है ।
Sapne mein kali chattaan dekhna
हम नींद की अवस्था में सपने में क्या चीज देखेंगे यह तय नहीं कर सकते हैं । परंतु हम अपने सपने में देखे गए चीज का उत्तर जरूर जान सकते हैं । दोस्तों सपने में कभी कभार हमें चट्टान भी दिख जाते हैं । यह चट्टान कई रंगों में हमें देखने को मिल सकते हैं । ऐसे में अलग-अलग रंगों के चट्टानों का अलग अलग फल भी होता है । फिलहाल इस लेख में हम सभी यह जानने की कोशिश करेंगे कि सपने में काली चट्टान देखना कैसा होता है ? तो क्या आपको भी इस सपने का अर्थ जानना है ? अगर जानना है तो इस लेख को आखिरी तक पढ़िए उत्तर मिल जाएगा ।
Sapne mein kali chattaan dekhna
अगर नींद की अवस्था में सपने में काली चट्टान दिख जाए तो आदमी को समझ लेना चाहिए कि यह एक सकारात्मक फल लेकर आया है । दरअसल सपने में काली चट्टान देखना शुभ होता है। अतः इस सपने को देखने के बाद समझ लेना चाहिए कि व्यक्ति को आने वाले समय में अथवा वर्तमान में शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है । क्योंकि यह सपना व्यक्ति के लिए शुभ संकेत वाला सपना होता है।
Sapne mein safed chattaan dekhna सपने में सफेद चट्टान देखना
Sapne mein chammach dekhna सपने में चम्मच देखना
sapne mein tamacha marna सपने में तमाचा मारना
Sapne Mein Thak Jaana सपने में थक जाना
Sapne mein hathi par chadhna सपने में हाथी पर चढ़ना
Sapne mein chandi dekhna सपने में चांदी देखना