Sapne mein chandrama dekhna सपने में चंद्रमा देखना
|सपने में चंद्रमा देखना Sapne mein chandrama dekhna
सपने में चंद्रमा देखना Sapne mein chandrama dekhna :——- जब भी इंसान को नींद आती है तो वह नींद की अवस्था में सपनों की दुनिया में निकल ही जाता है। सपनों की दुनिया में उसे तरह तरह के एहसास होते हैं तथा वह तरह तरह के दृश्यों को देखता है । ऐसे में वह अपने सपनों का रहस्य भी जानने का प्रयास करता है। दरअसल सपनों के बारे में विस्तार से वर्णन स्वप्न शास्त्र में मिलता है । यहीं पर यह व्याख्या किया गया है कि हर एक सपने का खास मतलब होता है जो सपना देखने वाले व्यक्ति के जीवन से ही संबंधित होता है । ऐसे में स्वप्न शास्त्र का अध्ययन करके यह आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का आने वाला समय कैसा रहेगा ?
Sapne mein chandrama dekhna
चंद्रमा से जुड़े कई सपनों के बारे में तो हम आपको बता ही चुके हैं परंतु इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सपने में चंद्रमा देखना कैसा होता है ? दोस्तों यह लेख पिछले लेखों से अलग है अतः इसे ध्यान से पढ़ेंगे तभी आप अपने सपने का सही अनुमान लगा पाएंगे। तो क्या आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में चंद्रमा देखना कैसा होता है ? अगर हां तो इस लेख में बने रहिए आपको इस बारे में पूरा उत्तर मिल जाएगा।
Sapne mein chandrama dekhna
वैसे देखा जाए तो सपने में चंद्रमा देखना एक बढ़िया सपना होता है । अतः जब भी यह सपना दिखे तो इसे सकारात्मक रूप में ही स्वीकार करना चाहिए। दरअसल यह सपना सम्मान मिलने का संकेत लेकर आता है । यानी कि अगर आप सपने में चंद्रमा देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप को निकट भविष्य में सम्मान की प्राप्ति होने वाली है।
sapne me imali khana सपने में इमली खाना
Sapne mein chidiya ko rote dekhna सपने में चिड़िया को रोते देखना
Sapne mein chidiya dikhai dena सपने में चिड़िया दिखाई देना
Sapne mein chintiya bahut adhik dekhna सपने में चीटियां बहुत अधिक देखना
sapne mein chocolate khate dekhna सपने में चॉकलेट खाते देखना
sapne mein chhatari lagakar chalna सपने में छतरी लगाकर चलना
sapne mein check likh kar dena सपने में चेक लिख कर देना