Sapne mein ghas dekhna सपने में घास देखना

सपने में घास देखना Sapne mein ghas dekhna

 

Sapne mein ghas dekhna

 

सपने में घास देखना Sapne mein ghas dekhna

सपने सभी को आते हैं और हर सपने का एक खास अर्थ होता है यह तो सभी को पता होता है । पर सभी स्वप्नों का अर्थ हर आदमी को पता नहीं होता है। अक्सर जब कोई आदमी सपना देखता है तो वह अपने सपने का अर्थ जानने का प्रयास कर लेता है और जब उसे अर्थ पता हो जाता है तो वह संतुष्ट हो जाता है । ऐसे में अगर सपनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानना है तो स्वप्न शास्त्र का अध्ययन किया जा सकता है । स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि किस तरह आदमी द्वारा देखे जाने वाले सपनों के द्वारा संकेत मिलता है ।

Sapne mein ghas dekhna

सपने रहस्यमई होने के साथ-साथ मनभावन भी होते हैं क्योंकि नींद की अवस्था में सपने बहुत प्यारे-प्यारे आते हैं । जिससे आदमी खुश तो होता ही है साथ साथ वह पुनः प्यारे प्यारे सपनों को देखना चाहता है। इस लेख में हम सभी जानेंगे कि सपने में घास देखना कैसा होता है ? क्या आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में घास देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है ? अगर जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

Sapne mein ghas dekhna

  घास की हरियाली देखकर आदमी का मन खुश हो जाता है और अगर घास सपने में दिख जाए तो आदमी को स्वप्न की अवस्था में भी बढ़िया लगता है और नींद खुलने के बाद भी सपने की याद दिल को बढ़िया एहसास करवाती है । दोस्तों स्वप्न विचार के मुताबिक सपने में घास देखना एक बढ़िया सपना माना गया है । दरअसल यह सपना जातक के लिए लाभ होने का संकेत लेकर आता है । तो यदि यह सपना जिस भी आदमी को दिख जाए तो उसे समझ लेना चाहिए कि निकट भविष्य में लाभ मिलेगा।

Sapne mein ghas ka maidan dekhna सपने में घास का मैदान देखना

Sapne mein ghoda kala dekhna सपने में घोड़ा काला देखना

Sapne mein ghoda dekhna सपने में घोड़ा देखना

Sapne mein ghode par chadhna सपने में घोड़े पर चढ़ना

Sapne mein ghoda saja huaa dekhna सपने में घोड़ा सजा हुआ देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *