Sapne mein khandahar ghar dekhna सपने में खंडहर घर देखना
|सपने में खंडहर घर देखना Sapne mein khandahar ghar dekhna
सपने में खंडहर घर देखना Sapne mein khandahar ghar dekhna
दोस्तों घर घर हमें कई प्रकार के देखने को मिलते हैं अलग-अलग रंग रूप के टूटे हुए खंडहर इत्यादि प्रकार के। ऐसे में आदमी को सपने में भी अलग-अलग प्रकार के घर दिख जाते हैं । दोस्तों आज हम आपको घर से ही संबंधित एक सपने का अर्थ बताएंगे। दरअसल हम सभी यहां पर जानेंगे कि सपने में खंडहर घर देखना कैसा होता है। इसलिए यदि आप भी इस सपने के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा ।
Sapne mein khandahar ghar dekhna
आदमी को घरों से संबंधित सपने भी अलग-अलग प्रकार के दृश्य में आते हैं । अलग-अलग दृश्यों में देखे गए सपनों का अलग अलग फल भी मिलता है। फिलहाल हम सभी यहां पर चर्चा कर रहे हैं सपने में खंडहर घर देखना के बारे में । अगर यह सपना नींद की अवस्था में दिखाई दे जाए तो आदमी को कुछ अजीब ही एहसास कराएगा । ऐसे भी जब हम खंडहर में घूमने जाते हैं तो वहां भयावह प्रतीत होता है । तो सपने में खंडहर घर देखने पर भला क्यों ना भयावह लगेगा। परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि इस सपने का स्वप्नफल भी बुरा ही होगा । क्योंकि कई बुरे सपनों के स्वप्न फल भी व्यक्ति को अच्छे मिलते हैं। सपने में खंडहर घर देखना भी कुछ इसी तरह का सपना है जिसका परिणाम व्यक्ति के लिए अच्छा होता है ।
Sapne mein khandahar ghar dekhna
दरअसल सपने में खंडहर घर देखना एक लाभ वाला सपना माना गया है । क्योंकि स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से इस सपने को संपत्ति में लाभ का सूचक माना गया है । अर्थात जो भी आदमी सपने में खंडहर घर देखता है उसको निकट भविष्य में संपत्ति की प्राप्ति होती है।
Sapne Mein gidar dekhna ( Jackal dream)सपने में गीदड़ देखना
sapne mein gud khate dekhna सपने में गुड़ खाते देखना
sapne mein gud khane ka matlab सपने में गुड़ खाने का मतलब
sapne mein gud khana सपने में गुड़ खाना
Sapne mein ghadi gum ho jana सपने में घड़ी गुम हो जाना