Sapne mein ghadi gum ho jana सपने में घड़ी गुम हो जाना
|सपने में घड़ी गुम हो जाना Sapne mein ghadi gum ho jana
सपने में घड़ी गुम हो जाना Sapne mein ghadi gum ho jana
हमारी वस्तुएं वास्तविक जीवन में ही गुम नहीं होती है बल्कि यह सपने में भी खो जाती है । कई बार हम सभी सपने में अपने किसी खास चीज को खो देते हैं तथा फिर उसको ढूंढते रहते हैं । फिर जैसे ही नींद खुलती है तो हमें पता चलता है कि अरे यार यह तो एक सपना था। ऐसे सपने भले ही साधारण लगे पर इनके परिणाम आपके लिए असाधारण भी हो सकते हैं । इसलिए ऐसे सपने जब भी दिख जाए तो इसे इग्नोर ना करें बल्कि उसके बारे में जानने का प्रयास करें । क्योंकि इन सपनों में संकेत छुपे हुए होते हैं।
Sapne mein ghadi gum ho jana
आज हम एक वस्तु के ही गुम होने के सपने के बारे में बताएंगे । दरअसल यहां हम सपने में घड़ी गुम हो जाना कैसा होता है इसी बारे में जानेंगे। यह सपना किसी को भी सोते समय अचानक आ सकता है। पर आपको यह जान लेना चाहिए कि जब भी यह सपना आता है तो अपने साथ संकेत लेकर आता है । तो क्या आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में घड़ी गुम हो जाना कैसा फल देने वाला सपना है ? अगर हां तो बने रहिए इस लेख में आखरी तक ।
Sapne mein ghadi gum ho jana
सपने में घड़ी गुम हो जाना एक नकारात्मक सपना होता है । इसलिए जब भी यह सपना दिखाई दे तो समझ लीजिए कि इसका फल आपके लिए अनुकूल नहीं है। दरअसल इस सपने को यात्रा का कार्यक्रम स्थगित होने का सूचक माना गया है । अर्थात अगर आपने किसी यात्रा की योजना बनाई है और नींद के समय अचानक ही यह सपना दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपकी यात्रा स्थगित हो सकती है।
Sapne mein ghadi dekhna सपने में घड़ी देखना ( watch dream )
sapne mein gudiya dekhna सपने में गुड़िया देखना
sapne mein gende ka phool dekhna सपने में गेंदे का फूल देखना
Sapne mein granth sahib dekhna सपने में ग्रंथ साहिब देखना
sapne mein gurudwara dekhna सपने में गुरुद्वारा देखना
sapne mein gulab dekhna सपने में गुलाब देखना