Sapne mein ghantaghar dekhna सपने में घंटाघर देखना
|सपने में घंटाघर देखना Sapne mein ghantaghar dekhna
सपने में घंटाघर देखना Sapne mein ghantaghar dekhna :—— सपने में घंटाघर देखना अगर हो जाए तो आदमी का मन इसके बारे में जानने के लिए अवश्य ही उत्सुक हो जाएगा । खैर इस उत्सुकता में आदमी फौरन यह जानने की कोशिश करने लगता है कि इस सपने का फल क्या होगा ? ऐसे में इस उत्सुकता का समाधान ढूंढने में सबसे सहायक अगर कुछ है तो वह इंटरनेट है। इंटरनेट पर आदमी यह आसानी से सर्च कर लेता है कि उसके सपने का अर्थ क्या होगा ? आज का जमाना इतना एडवांस हो गया है कि आदमी सपना देखता है तथा तुरंत उसके बारे में सिरहाने से मोबाइल उठाकर सर्च कर लेता है। उसके बाद कुछ ही क्षणों में उत्तर मोबाइल के स्क्रीन पर आ जाता है ।
Sapne mein ghantaghar dekhna
सपने में घंटाघर देखना कैसा होता है इसी विषय पर यह लेख लिख रहा हूं । अगर आपको भी इस सपने के बारे में जानना है तो इस लेख में आप का तहे दिल से स्वागत है । तो इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर आपको मिल ही जाएगा यहां पर । आइए चलिए जान लेते हैं इस बारे में।
Sapne mein ghantaghar dekhna
सपने में घंटाघर देखना एक ऐसा सपना है जिसका अर्थ आदमी के लिए नकारात्मक होता है । इसलिए जब भी जा सपना देखिए तो समझ लीजिए कि आपको इसका फल खराब ही मिलने वाला है। दरअसल इस सपने को अशुभ समाचार मिलने का संकेत माना गया है। यानी कि जो भी व्यक्ति सपने में घंटाघर देखता है उसे किसी ना किसी ओर से कोई अशुभ समाचार मिल सकता है । अतः इस हिसाब से देखा जाए तो इस सपने को एक खराब सपना माना जाएगा।
Sapne mein ghante ki aawaz sunna सपने में घंटे की आवाज सुनना
Sapne mein ghar mein kisi ka ghusna सपने में घर में किसी का घुसना
Sapne mein saja ghar dekhna सपने में सजा घर देखना
Sapne mein ghar banana सपने में घर बनाना
Sapne mein ghar banana सपने में घर बनाना
Sapne mein ghar mein aag dekhna सपने में घर में आग देखना