sapne mein guthli fekana सपने में गुठली फेंकना
|सपने में गुठली फेंकना sapne mein guthli fekana
सपने में गुठली फेंकना sapne mein guthli fekana :——- लोग जब भी नींद की अवस्था में आ जाते हैं तो सपने अपने आप ही चले आते हैं । आदमी को रात के समय दिखने वाले सपने तरह तरह के होते हैं । यह सपने किसी वस्तु , प्राकृतिक दृश्य, किसी जीव जंतु अथवा किसी चीज के खाने-पीने के भी हो सकते हैं । अगर एक वाक्य में कहा जाए तो सपने किसी भी प्रकार के आ सकते हैं । ( सपने में गुठली फेंकना ) दोस्तों आदमी यह हरगिज़ तय नहीं कर सकता कि उसके सपने किस प्रकार के आएंगे। इसके बारे में ऐसा माना जाता है कि सपनों का संचालन पारलौकिक शक्तियों के द्वारा होता है । जब पारलौकिक शक्तियां व्यक्ति तक कोई संकेत पहुंचाना चाहती हैं तो सपनों को ही माध्यम बनाती हैं ।
sapne mein guthli fekana
सपने में गुठली देखना कैसा होता है इस लेख में हम सभी इसी बारे में जानेंगे । क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं ? अगर हां तो इस लेख में आपका स्वागत है। यहां पर हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे कि सपने में गुठली फेंकना व्यक्ति के लिए कैसा फल लेकर आता है । तो आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इस बारे में ।
sapne mein guthli fekana
सपने में गुठली देखना एक ऐसा सपना है जिसे देखकर आदमी पहले तो यही सोचेगा कि इतना साधारण सपना आने का क्या अर्थ हो सकता है भला ? पर हम आपको बता देना चाहेंगे कि यह सपना देखने में भले ही एक साधारण सपना लगे किंतु इसका स्वप्न फल बहुत ही बढ़िया होता है। अतः ऐसे सपने को साधारण समझने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए। दरअसल सपने में गुठली फेंकना काफी धन आने का संकेत लेकर आता है । यानी कि जो भी जातक इस सपने को देखता है उसे काफी मात्रा में धन मिल सकता है यही इस सपने का अर्थ होता है।
sapne mein guthli khana सपने में गुठली खाना
Sapne mein ghada bhara dekhna सपने में घड़ा भरा देखना
sapne mein guru dikhai dena ( master dream ) सपने में गुरु दिखाई देना
Sapne mein geruaa vastra dekhna सपने में गेरुआ वस्त्र देखना
Sapne mein ghantaghar dekhna सपने में घंटाघर देखना