Sapne mein khoon kharaba dekhna सपने में खून खराबा देखना

Sapne mein khoon kharaba dekhna सपने में खून खराबा देखना

 

 

Sapne mein khoon kharaba dekhna

 

 

Sapne mein khoon kharaba dekhna सपने में खून खराबा देखना

आपने कई बार ऐसे सपनों को देखा होगा जिसका असर आप पर बहुत ही गहरा पड़ा होगा । फिर आपने यह भी आजमाया होगा कि आपने सपना देखने के बाद कुछ अनुमान अथवा अंदेशा लगाया होगा और अचानक ही आपका अनुमान सच साबित हो गया होगा । कहने का तात्पर्य यह है कि आदमी जब कोई सपना देखता है तो एक खास संकेत उनमें छुपा हुआ होता है । अब यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह सपनों को लेकर कितना जागरूक है अथवा जागरूक है या कि नहीं है । पर सपनों के बारे में जानने के लिए व्यक्ति को सपनों के बारे में जागरूक तो होना ही पड़ेगा तभी आदमी अपने सपने का सही अर्थ का अनुमान लगा पाएगा।

 सपने में खून खराबा देखना

कुछ सपने हमें ऐसे आ जाते हैं जिसकी कल्पना तक हम सभी को नहीं होती । परंतु यह सपने आने के बाद हमें विचलित कर देते हैं। सपनों की यही तो खासियत है कि सपने रहस्यों से भरे होते हैं। Sapne mein khoon kharaba dekhna पर सपना यदि खराब दिखे तो इसका अर्थ यह नहीं होता कि इसका फल भी व्यक्ति को खराब ही मिलेगा । क्योंकि कई सपने ऐसे होते हैं जो दिखने में तो खराब लगते हैं पर उनके फल बेहद अच्छे होते हैं । अतः कई बार खराब सपनों के भी फल आदमी के लिए बढ़िया होता है।

Sapne mein khoon kharaba dekhna 

  सपने में खून खराबा देखना  भी कुछ ऐसा ही सपना है जो देखने में तो आदमी को विचलित कर देता है पर इसका स्वप्न फल आदमी के लिए बहुत ही बेहतरीन होता है । इसलिए जब भी यह सपना दिख जाए तो व्यक्ति को खुश होना चाहिए। दरअसल सपने में खून खराबा देखना  इसलिए बढ़िया सपना माना गया है क्योंकि यह व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि का सूचक होता है । यानी कि जो भी जातक इस सपने को देखता है आने वाले समय में उसके सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह सपना आदमी के लिए बहुत ही शानदार सपना होता है जिसे आदमी बार-बार देखना चाहेगा ।

Sapne mein khoon kharaba dekhna सपने में खून खराबा देखना = सौभाग्य में वृद्धि

Sapne mein khoon dekhna सपने में खून देखना

Sapne Mein gamla khali dekhna सपने में गमला खाली देखना

Sapne mein khoon mein lotna सपने में खून में लोटना

Sapne Mein gamle Mein Phool Khila dekhna

Sapne Mein sunsaan Gali dekhna सपने में सुनसान गली देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *