sapne mein khatai khana सपने में खटाई खाना
|सपने में खटाई खाना sapne mein khatai khana
सपने में खटाई खाना sapne mein khatai khana
आदमी का सपने में खाने पीने की चीजों को देखना
आम बात है। अक्सर ही आदमी सपने में कुछ खाते पीते देख लेता है जिसका सेवन मनुष्य जीवन में किया जाता है । सपने में खटाई खाना इन खाने पीने की चीजों के सपने कुछ अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे भी होते हैं। इस आधार पर व्यक्ति को स्वप्न फल कैसा मिलेगा इसका निर्णय तो इस बात पर होगा कि उसने अपने सपने में किस चीज को खाते हुए देखा है।
सपने में खटाई खाना sapne mein khatai khana
दोस्तों खटाई तो आपने खाया ही होगा। रोजमर्रा के जीवन में आदमी आए दिन खटाई का सेवन करता
है। पर यही खटाई अगर सपने में दिख जाए तो कुछ अलग ही एहसास होता है। इसके साथ साथ आदमी के मन में यह जानने की उत्सुकता जाग जाती है कि सपने में खटाई खाना क्या फल लेकर आता है ? तो यह लेख इसी विषय पर आधारित है यहां हम जानने का प्रयास करेंगे कि सपने में खटाई खाना व्यक्ति के जीवन से जुड़ा क्या अर्थ लेकर आता है।
सपने में खटाई खाना sapne mein khatai khana
स्वप्न विचार के हिसाब से देखा जाए तो सपने में खटाई खाना एक नकारात्मक सपना होता है क्योंकि सपने में खटाई खाना धन हानि का सूचक माना गया है । अतः कोई व्यक्ति सपने में खटाई खाना देखता है तो उसे निकट भविष्य में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में खटाई खाना sapne mein khatai khana
खटाई कई चीजों की बनती है। अतः यह जान लेना उचित रहेगा कि यदि आपने सपने में खटाई खाना देखा है तो सपने में दिखने वाला खटाई किसी भी चीज का हो सकता है । अतः आप सपने में आम आंवला, गाजर, कटहल इत्यादि किसी भी चीज का खटाई खाते हुए देखें तो आपको एक ही फल मिलेगा यानी कि धन हानि से सामना करना पड़ सकता है।
सपने में खटाई खाना = धन हानि हो
sapne me uant dekhna सपने में ऊंट देखना
sapne me kapda bechte dekhna सपने में कपड़ा बेचते देखना
sapne me kapada dhona सपने में कपड़ा धोना
sapne me kalakritiya dekhna सपने में कलाकृतियां देखना
karwa chouth sapne me puroosh dekhe करवा चौथ सपने में पुरुष देखे