sapne mein kela khana सपने में केला खाना देखना
|सपने में केला खाना sapne mein kela khana देखना

अपने रियल लाइफ में केला खाना व्यक्ति के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है यह तो सभी लोग जानते हैं। पर यही केला खाना अगर आप सपने में देखें तो आप जरूर यह जानने के लिए बेताब हो जाएंगे की सपने में केला खाना कैसा सपना होता है? तो फिलहाल आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सपने में केला खाना कैसा होता है बस इस लेख में अंत तक बने रहिए तथा इसे पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा।
सपने में केला खाना sapne mein kela khana
खाने पीने की चीजों का कोई भी सपना हो सभी सपनों में कुछ न कुछ अर्थ जरूर छुपा होता है । यानी व्यक्ति जो भी खाने पीने की चीजों को सपने में देखता है उसका व्यक्ति को निकट भविष्य में स्वप्न फल अवश्य मिलता है । वैसे स्वप्न फल इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सपने में किस चीज को देखा है? जैसे कि अगर आप सपने में केला खाना देखा है तो आपको वही परिणाम मिलेगा जो इस सपने का स्वप्न फल होता है।
सपने में केला खाना sapne mein kela khana
वास्तविक जीवन में तो केला खाना कितना लाभप्रद है यह सब तो आप सब को पता ही होगा। परंतु सपने में केला खाना अगर आप देखते हैं तो यह भी कुछ कम अच्छा सपना नहीं है क्योंकि इस सपने का फल व्यक्ति के लिए बहुत ही बढ़िया होता है।
दरअसल सपने में केला खाना खुशी मिलने का सूचक माना गया है । यानी कि अगर आप सपने में केला खाना देखते हैं तो निकट भविष्य में आपको जरूर खुशी मिलेगी।
सपने में केला खाना sapne mein kela khana
वहीं इस सपने का संकेत शुभ समाचार मिलने का भी होता है। यानी कि इस सपने को देखने पर कहीं ना कहीं से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
यानी कि सपने में केला खाना दो स्वप्न फल की तरफ इशारा करता है। एक तो जातक को खुशी प्राप्त होगी और दूसरा शुभ समाचार मिलेगा।
सपने में केला खाना = खुशी हो शुभ समाचार मिले