sapne me kil dekhna सपने में कील देखना
|सपने में कील देखना sapne me kil dekhna

सपने में कील देखना sapne me kil dekhna
सपने में कील देखना यह एक ऐसा सपना है जिसके बारे में जानने के लिए व्यक्ति नींद खुलने के बाद से ही उतावला हो जाएगा। क्योंकी कील का सपना भले ही सामान्य सपना हो पर यह किसी भी जातक को बार बार नहीं आता। ऐसे में जब यह सपना आता है तो व्यक्ति सोच में पड़ जाता है कि इस सपने का अर्थ क्या होगा ?तो हम यहां पर बता देना चाहेंगे कि सपने में कील को देखना एक महत्वपूर्ण सपना है जिसके बारे में हम इस लेख में चर्चा करेंगे।
सपने में कील देखना sapne me kil dekhna
वैसे सपना चाहे कोई भी हो मगर वह रात को 12:00 बजे के बाद तथा सुबह से पहले देखा गया है तो ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को उसका स्वप्न फल जरूर मिलता है। सपनों के बारे में हमारे प्राचीन ग्रंथों में भी वर्णन मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भी सपनों का महत्व बहुत ज्यादा है। स्वप्न शास्त्र तो ज्योतिष शास्त्र के ही एक शाखा के रूप में प्रचलित है। हालांकि स्वप्न शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र के अन्य शाखाओं की तरह प्रसिद्धि नहीं मिल पाई है। पर इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता ।
सपने में कील देखना sapne me kil dekhna
दोस्तों सपने में कील देखना अगर देखा जाए तो पारिवारिक दृष्टिकोण से एक खराब सपना माना गया है। अत: जब भी इस सपने को देखिए तो समझ जाइए कि यह सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। दरअसल यह सपना परिवार में बटवारा होने का संकेत होता है। तो समझ लेना चाहिए कि इस सपने को देखने के बाद परिवार में बटवारा होने का योग बन रहा है जो कि कहीं ना कहीं परिवार के लिए अशुभ संकेत है।
सपने में कील देखना = परिवार में बटवारा हो