sapne me kamandal dekhna सपने में कमंडल देखना
|सपने में कमंडल देखना sapne me kamandal dekhna

सपने में कमंडल देखना sapne me kamandal dekhna
सपना हर इंसान को आता है इस बात से कोई भी व्यक्ति इनकार नहीं कर सकता। बहुत मर्तबा तो इतनी खूबसूरत सपने आते हैं कि व्यक्ति उस सपनों को बार बार देखना चाहता है। खूबसूरत सपनों की यादें हमेशा ही दिलो दिमाग में रह जाती हैं तथा कई दिनों तक याद आती हैं। हालांकि अधिकतर सपने व्यक्ति देखता तो है पर जल्द ही उसे भूल जाता है। कई बार रात में देखे गए सपनों का दृश्य सुबह के समय व्यक्ति भूल भी जाता है।
सपने में कमंडल देखना sapne me kamandal dekhna
विज्ञान सपनों के बारे में भले ही कुछ भी कहता हो परंतु भारतीय समाज में सपनों को व्यक्ति के जीवन से जुड़े संकेत के रूप में देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि सपने व्यक्ति के निकट भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। ऐसे में यदि सपना देखने वाला व्यक्ति चाहे तो वह इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकता है कि उसका आने वाला समय किस प्रकार गुजरेगा।
सपने में कमंडल देखना sapne me kamandal dekhna
दोस्तों आप सब ने कमंडल तो वास्तविक जीवन में बहुत बार देखा होगा पर क्या आपने कभी सपने में कमंडल देखा है। आज हम आप सब के साथ चर्चा करेंगे कि सपने में कमंडल देखना कैसा होता है। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में कमंडल देखना कैसा होता है तो इस लेख में आपका स्वागत है।
सपने में कमंडल देखना sapne me kamandal dekhna
कमंडल सन्यासीयों के पास होता है जो अक्सर ही अपने साथ रखते हैं। पर यही कमंडल अगर सपने में दिखाई दे तो यह नकारात्मक संकेत देता है। सपने में कमंडल देखना इस बात की सूचना लेकर आता है कि व्यक्ति का जल्द ही परिवार के किसी सदस्य से वियोग होगा।
अगर आपने यह सपना देखा है तो समझ लीजिए कि आपका परिवार में किसी सदस्य से योग होने का योग बन रहा है।
सपने में कमंडल देखना = परिवार में किसी सदस्य से वियोग