Mangalwar Vrat: मंगलवार व्रत रखने से मिलते हैं क्या फायदे लिए जानते हैं?
|Mangalwar Vrat: हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भगवान पुरुषोत्तम श्री राम ने अपने परम भक्त हनुमान जी को चिरंजीव रहने का वरदान दिया था। तब से ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान आज भी दुनिया में मौजूद है। अगर आप भगवान हनुमान के भक्त हैं तो आपको पता होगा कि मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है।
इस दिन व्रत रखने और बजरंगबली की सच्चे मन से पूजा करने वालों को संकट से छुटकारा मिलता है। आइए आज इस लिख के माध्यम से मंगलवार व्रत रखने के कुछ फायदे के बारे में जानते हैं-
मंगल का व्रत कब से शुरू करें
अगर आप मंगलवार का व्रत रखते हैं और उसका अच्छा परिणाम चाहते हैं तो आपको शास्त्रों के अनुसार किसी माह के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से इस व्रत को शुरू करना चाहिए। शुक्ल पक्ष का पहला मंगलवार काफी शुभ माना जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसी मंगलवार को श्री राम और हनुमान जी की पहली बार भेंट हुई थी। जिससे यह बड़ा मंगल भी कहा जाने लगा है।
कितने मंगलवार का व्रत करना चाहिए?
हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि 21 से 45 मंगलवार तक व्रत रखने का परिणाम अच्छा होता है। इसकी शुरुआत आप जिस मंगल से कर रहे हैं उसके समापन मंगल को विधिवत तरीके से व्रत रखें।
मंगलवार व्रत कैसे शुरू करें?
मंगलवार के दिन जल्दी उठकर स्नान आदि करें और लाल वस्त्र के कपड़े पहने। और एक किस 45 मंगल व्रत रखने का संकल्प ले। हनुमान जी की पूजा करें और पूजा में हनुमान जी को सिंदूर में चोली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं। अगर आप भगवान हनुमान को भोज लगाना चाहते हैं तो बूंदी इमरती बेसन के लड्डू आदि से भोग लगाएं। अगर इस तरह से आप मंगलवार को हनुमान का व्रत रखते हैं तो आपके जीवन से संकट दूर होंगे और आप बलशाली बनेंगे।
ये भी पढ़ें –
- Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज कब हैं?
- Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन कब हैं? जानिए क्या है मुहूर्त
- Kala Jadu: काला जादू करने वाले लोग क्या करते है? सच्चाई जानकार रहे जायेंगे हैरान
- Sawan Shivratri 2024: सावन की शिवरात्रि कब है? शिव जी आशीवार्द पाने के लिए इस दिन क्या करें?
- Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण कब लगेगा? क्या यह भारत में दिखाई देगा