Rahu-Ketu: कौन सा ग्रह आपको बनाता है गरीब, बचने के लिए कौन सा उपाय करें
|Rahu-Ketu: हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार मनुष्य के जीवन में राशि और गृह का काफी महत्व होता है राशि की मदद से पता लगाया जा सकता है की हमारे जीवन में क्या होने वाला है क्या नहीं है. ऐसे ही ग्रह जिस व्यक्ति के कुंडली में प्रवेश करते उनका शुभ अशुभ का एक विशेष मतलबा होता है.
शास्त्र के अनुसार क्कुह ऐसे ग्रह होते है जो कुंडली में प्रवेश कर जाये तो वह हमे गरीब बना देते है. अब वह कौन से ग्रह है और इनसे बचने के लिए क्या उपाय करना चाहिए। चलिए इसके बारे में थोड़ा जानने की कोशिश करते है –
कौन सा ग्रह आपको बनाता है गरीब, बचने के लिए कौन सा उपाय करें
राहु-केतु दो ऐसे ग्रह है जो जिस व्यक्ति के कुंडली मे प्रवेश कर जाते है उनका जीवन परेशानियों से घिर जाता है। राहु-केतु का होना कुंडली मे अच्छा नही माना जाता है। इनके आने से सिर्फ जीवन मे सिर्फ अशांति ही फैलती है।
अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में राहु और केतु का प्रभाव है तो उसे आर्थिक तंगी या गरीबों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा अन्याकाई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
राहु केतु जब कुंडली में प्रवेश करते हैं तो स्थिति खराब हो जाती है जिससे कामकाज ठप हो जाता है। कामकाज ठीक होने की वजह से धन लाभ में परेशानी आने लगती है और करियर की चिंता होने लगती है। इतना ही नहीं राहु केतु के दुष्प्रभाव से रिश्ते संबंध भी खराब होने लगते हैं।
राहु केतु के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय
राहु केतु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हिंदू शास्त्रों के अनुसार नीले रंग और ब्लू रंग के वस्त्र पहनने की सलाह दी जाती है। किस कलर के वस्त्र पहनने से ऐसा माना जाता है कि उनके दोष कम हो सकते हैं। राहु केतु के दोस्तों काम करने के लिए आप शिव जी के सामने बैठकर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- Sawan Second Somwar 2024 Date: सावन का दूसरा सोमवार कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- Sawan 2024: सावन महीने मांस – मदिरा के साथ किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए?
- Gajanana Sankashti Chaturthi 2024: गजानन संकष्टी चतुर्थी कब है, इसका क्या महत्व होता है?
- Agni panchak 2024: मंगला गौरी व्रत पर कल पंचक का साया, जानें कौन-कौन से काम न करें
- Sawan 2024: 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, 3 चीजे से जरूर करें पहले सोमवार को शिव की पूजा