sapne me chidi ka ekka dekhna सपने में चिड़ी का इक्का देखना
|सपने में चिड़ी का इक्का देखना sapne me chidi ka ekka dekhna
सपने में चिड़ी का इक्का देखना sapne me chidi ka ekka dekhna
सपनों का संसार एक रहस्यमई संसार है। जिसके मूल रहस्य तक अभी मनुष्य पहुंचा तो नहीं है परंतु पहुंचने का प्रयास जरूर करता रहता है। प्राचीन काल से ही मनुष्य सपनों को लेकर उत्सुक रहा है। हालांकि हमें सपने क्यों आते हैं इस विषय पर अलग-अलग मत प्रचलित है।
सपने में चिड़ी का इक्का देखना sapne me chidi ka ekka dekhna
जहां विज्ञान कहता है कि सपने मनुष्य के दिनचर्या और उसके सोच विचार के ही परिणाम होते हैं वही धार्मिक मान्यताएं कुछ और ही कहती है। धार्मिक मान्यताओं खासकर के हिंदू धर्म के अनुसार माना जाता है कि सपने व्यक्ति को उसके जीवन से जुड़े रहस्य के बारे में इशारा करने आते हैं।
सपने में चिड़ी का इक्का देखना sapne me chidi ka ekka dekhna
परंतु मेरा विचार इन दोनों ही मतों से अलग है या फिर कह सकते हैं कि इन दोनों ही मतों का मिश्रित रूप है। मेरे विचार से तो कोई दो राय नहीं होगी। दरअसल मेरा मानना है कि कुछ सपने व्यक्ति को ऐसे भी आते हैं जिनका संबंध हमारे दिनचर्या और हमारे सोच विचार से होता है परंतु कुछ सपने तो ऐसे भी आते हैं कि जिनका संबंध आने वाले निकट भविष्य से भी होता है। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हम कुछ सपने ऐसे भी देखते हैं जिस स्वप्न दृश्य की हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती है। ऐसे में धार्मिक मान्यताओं पर विश्वास करना ही उत्तम होता है। क्योंकि हमारे धर्म ग्रंथों और शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र है कि सपने हमारे निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं।
सपने में चिड़ी का इक्का देखना sapne me chidi ka ekka dekhna
आज के इस लेख का विषय है सपने में चिड़ी का इक्का देखना कैसा होता है? तो अगर आपने भी सपने में चिड़ी का इक्का देखा है अथवा आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं कि सपने में चिड़ी का इक्का देखना कैसा होता है तो इस लेख में बने रहिए उत्तर मिल जाएगा।
दोस्तों सपने में चिड़ी का इक्का देखना गृह क्लेश का सूचक माना जाता है। दरअसल यह सपना व्यक्ति के घर में गृह क्लेश के तरफ इशारा करता है। वहीं दूसरी ओर इस सपने का अर्थ अतिथि आने का संकेत भी माना गया है। यानी कि सपने में चिड़ी का इक्का देखना अतिथि आने का भी संकेत हो सकता है।
सपने में चिड़ी का इक्का देखना sapne me chidi ka ekka dekhna
अतः देखा जाए तो यह सपना दो फल वाला है। एक तरफ तो इस सपने को गृह क्लेश का सूचक माना जाता है वही इस सपने को अतिथि आने की सूचना के रूप में भी देखा जाता है।
सपने में चीनी का इक्का देखना = गृह क्लेश अतिथि आने की सूचना
sapne me hukum ka ekka dekhna सपने में हुकुम का इक्का देखना
sapne me paan ka ekka dekhna सपने में पान का इक्का देखना
sapne me uthana aur girna सपने में उठना और गिरना
Sapne mein ghar mein kisi aur ka prawesh dekhna