Shani Dev: सावन में शनि के प्रकोप से बचने के लिए करें ये उपाय
|Shani Dev: सावन का महीना भगवान शिव की आराधना करने का सबसे अच्छा महीना होता है। इस साल 22 जुलाई 2024 को सावन शुरू हो रहे है। यह भगवान शिव को प्रसन्न करने लिए शिव भक्तों के पास अच्छा मौका होता है। लेकिन हर आपके ऊपर इस सावन में शनि का प्रकोप है या कुंडली मे शनि की महादशा चल रही है और आप उसे दूर करना चाहते है।
तो आपके लिए हमारा आज का लेख काफी जरूरी हो सकता है। क्योंकि आज इस लेख में नीचे हम आपको शनि के प्रकोप से बचने के उपाय बताने जा रहे है। जिनकी मदद से आप कुंडली मे चल रहे शनि प्रकोप को दूर कर सकते है।
सावन में शनि के प्रकोप से बचने के उपाय
शिव शनि की पूजा करें
सावन के महीने में सोमवार को भगवान शिव की शिवलिंग पर जलाभिषेक करना शुभ माना जाता है। लेकिन अगर आप सावन में शनिवार को भगवान शिव पर कच्चा दूध चढ़ाए और तेल से चुपड़ी हुई रोटी कुत्ते को खिलाते है। तो आपके कुंडली से शनि का प्रकोप हट जाएगा। जिससे आपके रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकते है।
हनुमान की पूजा करें
सावन के महीने में आप भगवान शिव की पूजा करने के साथ दिन मंगलवार को अगर आप हनुमान को सिंदूर का चोला चढ़ाते है और हनुमान चालीस का पाठ करते है।तो आपके कुंडली से शनि का प्रकोप दूर हो सकता है।
काली वस्तुओं का ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आपके जीवन में वक्री शनि की वजह से नौकरी मिलने में बाधा आ रही है तो आप ऐसे में शनि देव के आगे सरसो के तेल का दीपक जलाएं और का दीपक में काली उड़द की दाल, साबुत दाल, थोड़े काले तिल और एक कील या अन्य कोई काली वस्तु डाल दे। अगर आप ऐसा करते है आपके जीवन से शनि के प्रकोप का अशुभ प्रकोप खत्म हो सकता है और जीवन मे सुख समृद्धि आ सकती है।
ये भी पढ़ें-