sapne mein pustak khona सपने में पुस्तक खोना
|सपने में पुस्तक खोना sapne mein pustak khona
सपने में पुस्तक खोना sapne mein pustak khona
दोस्तों सपनों की रहस्यमई दुनिया इतनी रहस्यमई होती है कि आदमी इनके रहस्यों को जितना जानने का प्रयास करता है उतना ही नए नए रहस्य सामने आ जाते हैं । यही कारण है कि सपनों के संपूर्ण रहस्यों को आज तक भी कोई नहीं जान पाया है। हालांकि इस विषय में लोग अनुमान लगाते हैं यह बात अलग है। अब आप विज्ञान को ही ले लीजिए यह सपनों के बारे में कहता है कि आदमी वही सपने देखता है जिन चीजों से वह अपने दिनचर्या में प्रभावित होता है।
sapne mein pustak khona
मगर ज्योतिष शास्त्र की एक विधा है स्वप्न शास्त्र जिस का मानना है कि सपने बेकार में नहीं आते बल्कि व्यक्ति के निकट जीवन में घटने वाली घटनाओं का संकेत देने के लिए आते हैं । तो दोस्तों इसी आधार पर इस लेख में हम सभी यह जानेंगे कि सपने में पुस्तक खोना किस प्रकार का फल प्रदान करने वाला सपना होता है ? यदि आपको भी इस सपने के बारे में जानना है तो इस लेख को पूरा पढ़ें ।
sapne mein pustak khona
वैसे स्वप्न ज्योतिष के अनुसार यह सपना एक नकारात्मक सपना होता है क्योंकि यह सपना मानहानि होने की सूचना लेकर आता है । अतः जब भी आप इस सपने को देखिए तो समझ लीजिए कि आपके लिए मानहानि होने का योग बन रहा है और निकट भविष्य में आपको मानहानि की परिस्थिति से सामना करना पड़ सकता है । ऐसे समय में आपको सतर्क रहने की जरूरत है तथा आप ऐसा कार्य कुछ भी मत कीजिए जिससे आपके लिए मानहानि की परिस्थिति उत्पन्न हो जाए ।
sapne mein pustak milna सपने में पुस्तक मिलना
sapne mein pooja paath karte dekhna सपने में पूजा पाठ करते देखना
sapne mein pooja ya prarthna karna सपने में पूजा या प्रार्थना करना
sapne mein pooja hote huye dekhna सपने में पूजा होते हुए देखना
sapne mein pooja paath karna सपने में पूजा पाठ करना
sapne mein peda khaana सपने में पेड़ा खाना
sapne mein pyaaj khaana ya khilaana सपने में प्याज खाना या खिलाना
sapne mein falahaar karna सपने में फलाहार करना
sapne mein fal phool khana सपने में फल फूल खाना
sapne mein fawaara dekhna सपने में फवारा देखना
सपने में प्रसाद बांटना sapne mein prasaad baantna
सपने में फल की गुठली देखना sapne mein fal ki guthli dekhna